Multifunctional (All in One Printer) Kya Hai?

मल्टीफंक्शनल प्रिन्टर को ऑल इन वन प्रिन्टर या मल्टोफक्शनल डिवाइस ( Multi Function Device) भी कहा जाता है।

यह ऐसी मशीन होती है जिसके द्वारा कई मशीनों तथा प्रिन्टर, स्कॅनर, कॉपीयर तथा फैक्स के कार्य किये जा सकते हैं।

मल्टीफंक्शन प्रिंटर घरेलू कार्यालयों (home offices) में बहुत लोकप्रिय होता है। इसमें इंकजेट या लेजर प्रिंट विधि का प्रयोग हो सकता है।

कुछ मल्टोफक्शन प्रिन्टर्स में मीडिया कार्ड रोडर का प्रयोग होता है जो डिजीटल कैमरा से कम्प्यूटर के प्रयोग के बगैर सीधे-सीधे इमेज छाप सकता है।

मल्टीफंक्शनल प्रिन्टर की विशेषताएँ (Advantages of a multifunction printer)

1) कम कीमत- मल्टीफंक्शनल प्रिन्टर को खरीदना सभी उत्पादों (फैक्स मशीन, स्कंनर, प्रिन्टर, कॉपीयर) को अलग-अलग खरीदने से ज्यादा सस्ता पड़ता है।

2) यह कम जगह लेता है।

मल्टीफंक्शनल प्रिन्टर की कमियाँ (Disadvantages of a multifunction printer )

1) अगर कोई एक कंपोनेन्ट टूट जाता है तो पूरी मशीन बदलनी पड़ती है।

2) किसी कंपोनेंट की खराबी से पूरी मशीन प्रभावित होती है।

3) प्रिन्ट की क्वालिटी और गति कुछ अकेले प्रिन्टर से कम होती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *