Digitizer Table or Graphics Tablet

डिजिटाइजर टेबलेट एक इनपुट डिवाइस है जिसे कम्प्यूटर में रेखाचित्र तथा आरेख (sketches) प्रविष्ट करने में प्रयोग किया जाता है।

यह बिल्कुल बच्चों के स्लेट तथा पेंसिल की तरह होता है। आप इस इलेक्ट्रॉनिक पैड पर कुछ भी बनाकर जो रेखाचित्र से लेकर आपका अपना हस्ताक्षर भी हो सकता है

कंप्यूटर में स्टोर कर सकते हैं। डिजिटाइजर टैबलेट में एक इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट तथा एक कर्मर या पेन होता है। कर्सर को पक (puck) भी कहा जाता है।

यह माउस के समान होता है। इसमें 16 बटन तक हो सकते हैं। पेन का स्टायलस (stylus) भी कहा जाता है। यह साधारण बॉलप्वाइण्ट पेन की तरह दिखता है।

सामान्य पेन तथा स्टायलस में यह अंतर होता है कि स्टायलस स्याही की जगह पर इलेक्ट्रॉनिक हेड का प्रयोग करता है।टैबलेट या ड्राईंग लेवल (level) में तारों का एक जटिल (complex) नेटवर्क होता है।

यह नेटवर्क उत्पन्न संकेतों (signals) को प्राप्त करता है, जो कर्सर या कलम की गति के फलस्वरूप होते हैं तथा उन्हें कम्प्यूटर को भेजता है।

यदि आप बहुत अच्छे चित्रकार हैं तथा पेंटब्रश के आदि हैं और अपने चित्र को कंप्यूटर पर स्टोर करना चाहते हैं तो आपको अब माउस पर अपनी पकड़ बनाने की आवश्यकता नहीं है।

इसकी सहायता से आप अपने चित्रों को इस तरह बनाकर कंप्यूटर में स्टोर कर सकते हैं जिस तरह आप अपने चित्र पेंटब्रश की सहायता से बनाते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *