इलेक्ट्रॉनिक मेल (ई-मेल)
इलेक्ट्रॉनिक मेल (ईमेल) इन्टरनेट या इन्ट्रानेट कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म के माध्यम से मैसेजेस का आदान-प्रदान करने का एक डिजिटल मैकेनिज्म है। ईमेल मैसेजेस को ईमेल सर्वर के माध्यम से रिले किया जाता है, जो सभी इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) द्वारा प्रदान किये जाते हैं।
ईमेल दो डेडिकेटेड सर्वर फोल्डर्स के बीच ट्रांसमिट किये जाते हैं, सेंडर तथा रिसिपेंट। सेंडर ईमेल मैसेजेस को सेव, सेंड या फॉरवर्ड करता है, जबकि रिसिपेंट ईमेल सर्वर को एक्सेस करके ईमेल्स को रिड या डाउनलोड करता है।
ईमेल मैसेजेस में तीन कम्पोनेन्ट्स सम्मिलित होते हैं, जो इस प्रकार हैं-
• मैसेज एन्वलप- ईमेल के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट का वर्णन करता है।
• मैसेज हेडर- इसमें सेंडर/रिसिपेन्ट इन्फॉर्मेशन तथा ईमेल सब्जेक्ट सम्मिलित होता है।
मैसेज बॉडी- इसमें टेक्स्ट, इमेज तथा फाल अटेचमेन्ट सम्मिलित होता है।