Disk Kitne Prakaar Ki Hoti Hai?

मैग्नेटिक डिस्क (Magnetic disk)

मैग्नेटिक डिस्क एक अलग प्रकार की सिक्वेंशियल एक्सेस वालों स्टोरेज डिवाइस है

परन्तु यह डायरेक्ट एक्सेस स्टोरेज के लिए भी काफी अच्छी है जो मैग्नेटिक टेप में सम्भव नहीं है। मैग्नेटिक डिस्क दो रूप में हो सकती हैं-

1) हार्ड डिस्क (Hard disk)

2) डिस्कंट अथवा फ्लॉपी डिस्क (Diskettes or Floppy disk)

हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive)

हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive) को हार्ड ड्राइव या हार्ड डिस्क के नाम से भी जानते हैं। यह एक स्थाई (non- Volatile) स्टोरेज डिवाइस होती है।

हार्ड डिस्क ड्राइव पी सी का डाटा सेन्टर होती है। यहाँ आप विभिन्न अवसरों पर अपने डाटा तथा प्रोग्राम को स्टोर करते हैं।

आपको हार्ड डिस्क विभिन्न प्रकार के स्थायी स्टोरेज माध्यमों (media) में सबसे महत्वपूर्ण है।

अन्य स्थायी स्टोरेज माध्यम जैसे- फ्लॉपी डिस्क, सीडी रॉम, टेप स्थानांतरणीय (removable) होते है।

हाई डिस्क अन्य से तीन प्रकार जैसे इनके आकार, गति तथा स्थायित्व के हिसाब से अलग होती है।

हार्ड डिस्क ड्राइव वस्तुतः कम्प्यूटर में प्रयोग के लिए विकसित की गयी थी। आज हार्ड डिस्क ड्राइव के अनुप्रयोग कम्प्यूटर से आगे बढ़कर डिजिटल विडियो रिकॉर्डर (digital video recorders),

डिजिटल ऑडियो प्लेयर्स (digital audio players), पर्सनल डिजिटल सहायक (personal digital assistants),

डिजिटल कैमरा ( digital camerns), डिजिटल कनसोल (consoles) होने लगे हैं। समसंग (Samsung) तथा नोकिया (Nokia) के मोबाइल फोनों में भी हार्ड डिस्क के प्रयोग पाये जा सकते हैं।

पिछले 20 वर्षों में हार्ड डिस्क की क्षमता में माइक्रोप्रोसेसर की तरह आश्चर्यजनक बदलाव आया है।

पहले जहाँ 10 एम.बी. क्षमता के हार्ड डिस्क का मूल्य 6-7 हजार रुपये था वहीं अब 500 जी.बी. के हार्ड डिस्क खरीदने पर कीमत वही है।

पॉकेट हार्ड डिस्क ड्राइव (Pocket Hard Disk Drive)

पॉकेट हार्ड डिस्क ड्राइव फ्लैश ड्राइव का एक अद्भुत उच्च क्षमता वाला विकल्प है। न्यूनतम स्टोरेज क्षमता वाला पॉकेट हार्ड डिस्क ड्राइव भी कई फ्लैश ड्राइव के बराबर का डाटा स्टोरेज कर सकता है।

यह पारम्परिक हार्ड डिस्क स्टोरेज की तरह ही होता है, परन्तु यह आकार में छोटा तथा पूर्णत: प्लग एण्ड प्ले उपकरण (device) होता है।

इसमें यू.एस.बी. कनेक्शन की सुविधा होती है। आप इसे यू.एस.बी. में लगाकर काम शुरू कर सकते हैं।

यद्यपि ये उपकरण फ्लैश ड्राइव से कुछ बड़े होते हैं इसके बावजूद डाटा को बड़ी मात्रा में स्टोर तथा स्थानांतरित (transfer) करने का एक सुविधाजनक तरीका है।

200 गीगाबाइट तक की स्टोरेज क्षमता वाला पॉकेट हार्ड ड्राइव बाजार में इस पुस्तक के लिखे जाने के समय तक उपलब्ध हैं।

पॉकेट हार्ड डिस्क ड्राइव की कार्यविधि पारम्परिक हार्ड डिस्क ड्राइव के समान ही होती है। इससे भी पारम्परिक हार्ड ड्राइव की तरह प्लैटर्स तथा घूमने वाले हेड्स होते हैं।

यह चौक एक छोटे डिब्बे में पैक होता है। इसलिए इसमें फ्लैश आधारित प्रौद्योगिकी (technology) जैसे मिनी एस.डी. काईस, कॉम्पैक्ट फ्लैश तथा थम्ब ड्राइव्स की अपेक्षाकृत दुरूपयोग सहने की क्षमता (Tolerant of abuse) कम होती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *