इण्टरनेट बनाम इण्टरनेट (Internet VS Interanet)
इन्टरनेट तथा इन्टनेट दो समान दिखने वाले शब्द तो है परन्तु इसमें कई स्पष्ट अंतर है। दोनों के यदि शाब्दिक अर्थ पर विचार करें तो सम्भवतः इनके मध्य के अंतर स्पष्ट हो जायें। उदाहरणार्थ आपने सुना होगा कि इंटर स्कूल्स (Inter Schools) प्रतियोगिता होने वाला है। ठीक उसी प्रकार कभी-कभी इंटरा स्कूल (Intra School) प्रतियोगिता होती है। दोनों में मुख्य अंतर यह है कि इंटर स्कूल प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के बीच प्रतियोगिता होती है जबकि इंटरा स्कूल प्रतियोगिता स्कूल के अन्दर अर्थात् किसी विशेष स्कूल के बच्चों एवं बच्चियों के मध्य की प्रतियोगिता को कहा जाता है।
ठीक उसी प्रकार, इंटरनेट में कई नेटवर्क व्यापक रूप से विश्वस्तर पर एक साथ जुड़े होते हैं। जबकि इंटरनेट में किसी विशेष संगठन का निजी नेटवर्क ही होता है। सैन (LAN) को इंटनेट के उदाहरण के रूप में कुछ हद तक समझा जा सकता है। इण्टरनेट तथा इष्टनेट दोनों में बुनियादी अंतर इसके बतावरण (environment) का भी होता है।
दोनों के साइटों को भी अलग ढंग से डिजाइन किया जाता है। दोनों के पाठकगण (audience) वर्ग अलग होते हैं। दोनों की एक्सेस गति में भी अंतर होता है। दोनों के प्लेटफॉर्म तपा परिचालन तंत्र (operating system) में भी विभिन्नताएँ हो सकती हैं। इसके अंतर को सारांशतः इस प्रकार समझा जा सकता है-
इण्टरनेट को सर्वदा अंग्रेजी के बड़े अक्षर से शुरू करते हैं जबकि इण्टरनेट को हमेशा अंग्रेजी के छोटे अक्षर से शुरू करते हैं, यदि यह वाक्य को प्रारम्भ नहीं करता है।
इण्टरनेट संजालों (networks) का संजाल (network) है। अधिकतर व्यापारिक नेटवर्क वस्तुतः इण्टरनेटवर्क (internetworks) होते है अतः वे दो या अधिक लोकल एरिया नेटवर्क से बने होते हैं।
किसी कम्पनी का इण्टरनेटवर्क कई अलग-अलग नेटवकों पर बना होता है। कई कम्पनी के इण्टरनेट विशेष भवन के अंदर हो होता है तथा अन्य पूरे विश्व में इसके कार्यालयों में स्थित होता है।
किसी कम्पनी का इण्टरनेट उपस्थिति कई सर्वरों के समूह से निर्मित होता है तथा सार्वजनिक तथा निजी दोनों ही तरह के प्रयोक्ताओं को सेवाएँ प्रदान करता है।
इण्टरनेट किसी निजी इण्टरनेटवर्क के अंदर स्थित प्लेटफॉर्म युक्त क्लाइण्ट/सवंर कम्प्यूटिंग नेटवर्क होता है। इसे निजी इण्टरनेट के रूप में भी समझा जा सकता है। यह इण्टरनेट सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले टूल्स तथा सेवाओं का प्रयोग करता है परन्तु इसका प्रयोग अत्यंत निजी होता है।
इण्टरनेट में भी वेब साइट, एफ.टी.पी. सर्वर तथा विशेष इंटरएक्टिव क्लाइण्ट/सर्वर एप्लिकेशन्स इण्टरनेट की भाँति हो सकते हैं परन्तु इसकी गति अधिक होने के साथ ही यह ज्यादा सुरक्षित होता है और इसे किसी विशेष प्लेटफॉर्म की आवश्यकता नहीं होती है।
इण्टरनेट के लिए वेबसाइट को डिजायन करना इण्टरनेट वेबसाइट को डिजाइन करने की अपेक्षाकृत अधिक मुश्किल होता है।
इण्टरनेट वेबसाइट को डिजायन करने में फाइल के आकार को छोटा रखा जाता है ताकि तेजी के साथ डाउनलोड या एक्सेस हो सके। जबकि इण्टरनेट वेबसाइट की फाइल के आकार बढ़े हो सकते हैं क्योंकि इसकी एक्सेस गति तेज होती है।
इण्टरनेट वेबसाइट ब्राउजर के एक बड़े श्रृंख्ला पर ठीक-ठीक कार्य करती है जबकि इण्टरनेट वेबसाइट को एक विशेष प्रकार के ब्राउजर के लिए तैयार किया जाता है।
Leave a Reply