Kaise Banaye HotStart Account [Free]

क्या आप भी एक गाइड ढूंढ रहे हैं जिसकी मदद से आप HotStar का अकाउंट खोल पाए और मजा ले पाए एक से एक बेहतरीन टीवी शोज का और मूवीस का जो कि हॉटस्टार आपको ऑफर करता है.

बने रहिए हमारे इस आर्टिकल के साथ और आज हम सीखने वाले हैं कि किस तरह से आप HotStar प्रीमियम अकाउंट को ओपन कर सकते हैं बहुत आसानी के साथ और जानकारी प्राप्त करेंगे कुछ इसके Premium Plans के बारे में.

HotStar एक बहुत ही अच्छा मनोरंजन का साधन है जिसकी मदद से आप, आप का टाइम व्यतीत कर सकते हो बहुत ही अच्छी मूवीस देखकर अपने परिवार के साथ कर सकते हो साथी ही साथ आपके मित्रों के साथ इंजॉय कर सकते हो.

What is HotStar?

HotStar ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जो कि आपको लेटेस्ट मूवीस और टीवी शोज प्रोवाइड करते हैं और यह कई लैंग्वेजेस में अवेलेबल है जैसे कि हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड, मराठी, और बंगाली साथ ही साथ इसकी जो हेडक्वार्टर है वह मुंबई, इंडिया में स्थित है और यह 2015 फरवरी के मंथ में रिलीज किया गया था यह इंडिया की सबसे पॉपुलर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक है जिसके 350 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं.

Hotstar आपको प्रोवाइड करता है हजारों की तादाद में एक से बढ़कर एक मूवी वह भी बहुत कम प्राइस पर और अभी Recently हॉटस्टार ने Disney Plus के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके माध्यम से आपको Disney की सभी मूवीस और टीवी शोज भी देखने को मिल जाएंगे जो कि एक बहुत बढ़िया इंटरटेनमेंट का Source हो सकता है.


HotStar Plans

Kaise Banaye HotStar account?

हॉटस्टार का अकाउंट जारी करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Step 1. सबसे पहले आपको हॉटस्टार की ऑफिशियल साइट को विजिट करना है और आपने साइड में दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, Visit HotStar.

Step 2. अब HotStar की तरफ से दिए हुए Plans में से आपको कोई एक प्लेन को सेलेक्ट कर लेना है.

Step 3. अब आपको Sign Up करना है.

Step 4. अब आपको जो Plan आपने सिलेक्ट किया था वह प्लेन के हिसाब से आपको पेमेंट करनी है.

पेमेंट करने के बाद सक्सेसफुली आप हॉटस्टार का अकाउंट खोल चुके होंगे.

तो दोस्तों आज आपने सीखा कि किस प्रकार आप हॉटस्टार का अकाउंट बना सकते हैं अपने मोबाइल फोन के लिए तथा कंप्यूटर के लिए.


हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ हॉटस्टार के बारे में सीखने को मिला होगा अगर आपको लगता है कि हमसे किसी भी प्रकार की कोई इंफॉर्मेशन छूट गई हो तो कृपया कर उसकी सूचना हमें कमेंट के जरिए दें.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *