Kuch Best Netflix Alternatives?

आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं कुछ बेहतरीन Netflix के Alternative जो कि बिल्कुल नेटफ्लिक्स की तरह ही आपको ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइड करते हैं साथ ही साथ आप इसकी एप्लीकेशन को एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल फोन पर डाउनलोड भी कर पाएंगे.

वैसे तो Netflix एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है लेकिन अगर आप इसकी वेब सीरीज और टीवी शो देख कर बोर हो गए हैं और चाहते हैं कुछ नया तो आप कुछ इसके अल्टरनेटिफ को अपने उपयोग में ले सकते हैं.

What is Netflix

आज के युग में Netflix के बारे में कौन नहीं जानता लेकिन अगर आप से यह बात छुपी रह गई है अभी तक तो हम आपको बता दें कि Netflix ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जो कि आपको लेटेस्ट मूवीज, टीवी शोस और नेटफ्लिक्स की खुद की वेब सीरीज आपको प्रोवाइड करता है जिसके बदले आप कुछ राशि चुकाना होता है.

यह एक बहुत ही अच्छा माध्यम हैं अपना टाइम व्यतीत करने के लिए आप इसको अपने परिवार और Dosto के साथ बैठकर इसका लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: Kya Netflix Paytm Payment support Karta he?

1. Amazon Prime Video

यह पूरी दुनिया में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस प्लेटफॉर्म है, जिसका नाम है Amazon Prime Videos उनका नाम सुनकर समझ ही गए होंगे कि यह अमेजॉन कंपनी के द्वारा बनाया गया है साथ ही साथ यह बहुत पॉपुलर भी है.

ऐमेज़ॉन प्राइम भी आपको नेटफ्लिक्स के समान ही वेब सीरीज और मूवीस देखने का मौका देता है अमेजॉन प्राइम भी नेटफ्लिक्स की तरह है अपनी खुद की वेब सीरीज पर करोड़ों रुपया खर्च कर देता है अपने यूजर्स को एक हाई क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड कराने के लिए.

Prime Plans

2. Hulu

दूसरा हमारा बेहतरीन Netflix अल्टरनेटिव है वह है Hulu यह एक अमेरिकन कंपनी है, जिसका हेड क्वार्टर यूनाइटेड स्टेट में स्थित है लेकिन मित्रों यहां पर हम आपको एक बात बता दें कि यह हिंदी कंटेंट आपको प्रोवाइड नहीं करती अगर आप इंग्लिश कंटेंट की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस हो सकती है.

Also Read: Hulu Account Kaise Banaya Jata he? [Free]

Hulu Plans

3. HotStar

जो तीसरा और बेहतरीन नेटफ्लिक्स का अल्टरनेटिफ है वह है हमारा HotStar जो कि अभी रिसेंटली डिज्नी प्लस के साथ पार्टनरशिप कर चुका है जिसके माध्यम से आपको और भी अच्छे कंटेंट देखने को मिलने वाले हैं.

यह एक इंडियन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसका हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है और यह आपको बहुत सारी लैंग्वेज इसमें देखने को मिल जाता है, जैसे कि हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड, मराठी, बंगाली अगर आप चाहते हैं किसी अदर आपकी रीजनल लैंग्वेज में देखना तो आप हॉटस्टार के माध्यम से देख सकते हैं.

Also Read: HotStart Account kaise banaye free me?

HotStar Plans

ये थे हमारे कुछ बेहतरीन नेटफ्लिक्स अल्टरनेटिव अगर आपको कोई बेहतरीन नेटफ्लिक्स का Alternative मिले तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं.

तो हम आशा करते हैं मित्रों आपसे कि हमारा आज का Article आपको पसंद आया होगा और इस वेबसाइट के जरिए आपको कोई जानकारी प्राप्त हुई होगी हम मिलते हैं आपसे एक और मस्त आर्टिकल में तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें.

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *