Mainframe computer kya hai?

ये कम्प्यूटर आकार में बहुत बड़े होते हैं साथ ही इनकी स्टोरेज क्षमता भी अधिक होती है। इनमें अधिक मात्रा के डाटा (Data) पर तीव्रता से प्रोसेस (Process) करने की क्षमता होती है,

इसलिए इनका उपयोग बड़ी कम्पनियों, बैंक तथा सरकारी विभाग एक centralised computer system के रूप में करते हैं। ये चौबीसों घंटे कार्य कर सकते हैं और इन पर सैकड़ों उपयोगकर्त्ता (Users) एक साथ काम कर सकते हैं।

मेनफ्रेम कम्प्यूटर को एक नेटवर्क (network) या माइक्रो कम्प्यूटरों से परस्पर जोड़ा जा सकता है। अधिकतर कम्पनियाँ या संस्थाएँ मेनफ्रेम कम्प्यूटर का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए करती हैं।

1) उपभोक्ताओं द्वारा खरीद का ब्यौरा रखना

2) भुगतानों का ब्यौरा रखना

3) बिलों को भेजना, रखना

4) नोटिस (Notice) भेजना

5) कर्मचारियों के भुगतान करना

6) कर (Tax) का विस्तृत ब्यौरा रखना आदि।

IBM 4381, ICL 39 श्रृंखला (series) और (CDC Cyber) श्रृंखला मेनफ्रेम कम्प्यूटरों के उदाहरण हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *