Super Computer kya hai?

सुपर कम्प्यूटर, कम्प्यूटर की सभी श्रेणियों में सबसे बड़े सबसे अधिक स्टोरेज क्षमता वाले तथा सबसे अधिक (speed) वाले होते हैं। इनमें अनेक सौ. पी. यू. (CPU) समान्तर क्रम में कार्य (processing) करते हैं।

इस क्रिया समान्तर प्रक्रिया (Parallel Processing) कहते हैं। एक सी. पी. यू. (CPU) द्वारा डाटा (Data) और प्रोग्राम (Program) एक स्ट्रीम (Stream) में एक्ज़िक्यूट करने की पारम्परिक विचारधारा ‘वॉन न्यूमान ‘सिद्धान्त’ (von Neumann Concept) कहलाती है।

लेकिन सुपर कम्प्यूटर ‘नॉन वनि न्यूमान सिद्धान्त’ (Non-Von Neumann Concept) के आधार पर तैयार किया जाता है। सुपर कम्प्यूटर में अनेक ए. एल यू. (ALU) सी. पी. यू. के एक भाग होते हैं।

प्रत्येक ए. एल. यू. (ALU) एक निश्चित क्रिया के लिए होता है और सभी ए. एल. यू. (ALU) एक साथ समान्तर प्रक्रिया (parallel processing) करते हैं। सुपर कम्प्यूटर का उपयोग निम्नलिखित कार्यों में होता है :

1) बड़ी वैज्ञानिक और शोध (research) प्रयोगशालाओं में शोध व खोज करना।

2) अन्तरिक्ष यात्रा के लिये अन्तरिक्ष यात्रियों को अन्तरिक्ष में भेजना।

3) मौसम की भविष्यवाणी।

4) उच्च गुणवत्ता के एनीमेशन (animation) वाले चलचित्र (movie) का निर्माण|

उपरोक्त सभी कार्यों में को जाने वाली गणनाएँ व प्रक्रिया (processing) जटिल व उच्चकोटि की शुद्धता वाली होती हैं जिन्हें केवल सुपर कम्प्यूटर ( Super Computer) ही कर सकता है।

सुपर कम्प्यूटर सबसे महँगे कम्प्यूटर होते हैं। इनकी कीमत अरबों रुपयों में होती है। भारत में C-DAC द्वारा “PARAM” नामक सुपर कम्प्यूटर विकसित किया गया है।

इसका विकसित रूप परम-10000 भी तैयार कर लिया गया है।CRAY-2, CRAY XMP-24 और NEC-500 सुपर कम्प्यूटर के अन्य उदाहरण हैं।

इम्बेडेड कम्प्यूटर (Embedded Computer)

इम्बेडेड कम्प्यूटर एक विशेष उद्देशीय कम्प्यूटर सिस्टम है, जिसे किसी dedicated function को सम्पन्न करने के लिए डिजाइन किया जाता है।

एक सामान्य उद्देशीय कम्प्यूटर जैसे कि एक पर्सनल कम्प्यूटर से भिन्न एक इम्बेडेड कम्प्यूटर सिस्टम एक या कुछ पूर्व निर्धारित (pre-defined) कार्यों को सम्पन्न करती है

जिनकी प्रायः बहुत विशिष्ट आवश्यकताएँ होती हैं तथा प्रायः ऐसे विशेष कार्य वाले हार्डवेयर एवं मेकॅनिकल पार्ट्स को सम्मिलित करता है जो प्रायः सामान्य उद्देशीय कम्प्यूटर में नहीं पाये जाते हैं।

यद्यपि यह सिस्टम चित्र ट्रेफिक कन्ट्रोल प्रणाली में इम्बेडेड विशिष्ट कार्यों के लिए निर्धारित है, तथापि डिजाइन इन्जीनियर इस उत्पाद के आकार तथा लागत के घटने से इसके प्रति आशान्वित हैं।

आर्थिक दृष्टि से लाभप्रद होने से इम्बेडेड सिस्टम प्रायः बड़े पैमाने पर उत्पादित हो रहे हैं। भौतिक रूप से, इम्बेडेड कम्प्यूटर पोर्टेबल (portable) कम्प्यूटरों, जैसे डिजिटल घड़ियाँ तथा एम.पी. श्री (MP3) प्लेयर्स से लेकर बड़े स्टेशनरी इन्स्टॉलेशन traffic lights फैक्ट्री कंट्रोलर अथवा परमाणु शक्ति इकाइयों तक को नियंत्रित करने में पाया जा सकता है।

जटिलता (कॉम्पलेक्सटी) के मामले में इम्बेडेड सिस्टम्स साधारण से एक माइक्रोकन्ट्रोलर चिप से लेकर मल्टीपल यूनिट, पेरिफेरल्स तथा नेटवर्क जो एक बड़े चेसिस (chassis) या आवरण जैसे कॉम्पलेक्स सिस्टम्स में भी हो सकते हैं।

मोबाइल फोन अथवा हैण्ड-हेल्ड कम्प्यूटर कुछ ऐलिमेन्ट्स (elements) इम्बेडेड सिस्टम के साथ शेयर (share) करते हैं, जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम तथा माइक्रोप्रोसेसर्स जो उन्हें पॉवर (power) देते हैं|

परन्तु ये वस्तुतः इम्बेडेड सिस्टम नहीं होते हैं क्योंकि इन्हें सामान्य उद्देशीय होने के साथ विभिन्न एप्लिकेशन्स को तथा पेरिफेरल्स को संयोजित (reservation system) होने की अनुमति प्रदान करनी होती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *