Manag Credit Risk kya hai?

क्रेडिट जोखिम प्रबंधन (Managing Credit Risk)

क्रेडिट या संगठित रूप से लिया गया जोखिम नेट सेटलमेंट प्रणाली में मुख्य मुद्दे हैं क्योंकि इसके नेट स्थिति का निबटारा करने में किसी बैंक की असफलता बैंक की कई असफलताओं का कारण बन सकती है।

Managing Credit Risk

डिजिटल सेन्ट्रल बैंक को ऐसी नीतियों का विकास करना चाहिए जो इन संभावनाओं से निबट सके। बहुत से विकल्प अस्तित्व में हैं, जिनमें से प्रत्येक की खूबियों और खामियाँ हैं।

निबटारा (settlement) पर डिजिटल सेन्ट्रल बैंक की गारन्टी प्रणाली से दिवालापन जाँच को हटा देता है क्योंकि बैंक अत्यन्त आसानी से दूसरे बैंकों से क्रेडिट खतरे झेल सकते हैं।

बिना ऐसी किसी गारण्टी के मुद्रा बाजार तथा क्लियरिंग तथा निबटारे (settlement) प्रणालियाँ बाधित हो सकती हैं। मध्य मार्ग के रूप में यदि सेन्ट्रल बैंक गारंटी नहीं लेता, तो कम से कम इसे आंतरिक रूप से यह परिभाषित करना चाहिए कि निपटारे में शामिल बैंको के लिए लिक्विडिटी के प्रसार की शर्तें तथा नियम क्या-क्या हो सकती हैं।

इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा (Electronic Security)

इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा को समझने के लिए एक केस का अध्ययन करते हैं। समीर याहू या सिफी डॉट कॉम से एक औपचारिक (official) लगने वाला मेल प्राप्त करता है।

इस ई-मेल में उसे एक वायरस के बारे में चेतावनी दी जाती है तथा उसके उपचार के लिए एक लिंक दिया जाता है जिसे उसको क्लिक करने की सलाह दी जाती है।

समीर उस लिंक पर क्लिक करता है तथा फाइल को डाउनलोड करता है और फिर यह समझकर कि अब उसका कम्प्यूटर सिस्टम सुरक्षित है उसे बंद कर देता है।

ऐसा करने पर उसे यह अनुभव भी नहीं होता कि उसके कम्प्यूटर सिस्टम में ट्रॉजन नामक एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम सेंध लगा चुका है तथा अब उसका कम्प्यूटर कुछ लोगों के द्वारा एक्सेस किया जा रहा है।

अब वे लोग उसके कम्प्यूटर में संग्रहित फाइलों को देख सकते हैं, कॉपी कर सकते हैं और उसके कम्प्यूटर पर फाइलें अपलोड कर सकते हैं।

यहाँ तक कि जब तक वह इण्टरनेट से जुड़ा है उसकी सारी गतिविधियों की सूचना उन्हें मिल रही है यथा समीर द्वारा व्यापार में प्रयोग किया जा रहा क्रेडिट कार्ड की संख्या भी उनके कब्जे में है तथा उसका दुरूपयोग अवश्यंभावी है।

हैकर्स (hackers), कयरस, लॉजिक बम, ई-मेल बम, ट्रॉन्स, वेब जैकिंग, आई. पी. स्पूफिंग, इमेल स्पूफिंग, इण्टरनेट के नकारात्मक पहलू तथा सुरक्षा खतरे के कुछ उदाहरण हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *