इंडियन IT एक्ट का अवलोकन (Overview of Indian IT Act)
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 इलेक्ट्रॉनिक डेटा इन्टरचेन्ज तथा इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के अन्य माध्यमों से किए गए ट्रांजेक्शन्स के लिए कानूनी मान्यता प्रदान करता है, जिसे सामान्य तौर पर इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स कहा जाता है,
जिसमें गवर्नमेन्ट एजेन्सीज के साथ कम्युनिकेशन तथा स्टोरेज की पेपर-बेस्ड मेथड्स के विकल्पों का उपयोग सम्मिलित है। साथ ही यह इससे सम्बन्धित या इन्सिडेन्टल विषयों के लिए, इंडियन पैनल कोड, इंडियन एविडेन्स एक्ट, 1872; बैकर्स बुक्स एविडेन्स एक्ट, 1891 तथा रिजर्व बैंक आफ इंडिया एक्ट, 1934 का भी संशोधन करता है।
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 का विस्तार समूचे भारत में है और यह किसी भी व्यक्ति द्वारा भारत के बाहर किए गए किसी भी अपराध या उल्लंघन पर भी लागू होता है।