साइबरबुलिंग के प्रकार (Types of Cyberbulling)

साइबरबुलिंग के प्रकार (Types of Cyberbulling)

1. हैरेसमेन्ट: हैरेसमेन्ट एक व्यापक श्रेणी है, जिसके अंतर्गत कई प्रकार की साइबरबुलिंग सम्मिलित है, लेकिन यह सामान्य तौर पर किसी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भेजे गए आहत या धमकी भरे ऑनलाइन मैसेजेस को निरंतरता को दर्शाते हैं।

2. ट्रोलिंग ट्रोलिंग तब होती है, जब एक बुली (धमकाने वाला) आनलाईन हानिकारक कमेन्ट्स को पोस्ट करके जानबूझकर दूसरे व्यक्तियों को परेशान करने की कोशिश करता है। ट्रोलिंग, साइबरबुलिंग का केवल रूप ही नहीं हो सकता है, बल्कि मेलिशियस तथा हानिकारक इरादे से मैसेजेस आदि किए जाने के साथ ही साइबरबुली के टूल के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।

3. मैस्क्वेरेडिंग मैस्क्वेरेडिंग तब होती है, जब कोई बुली किसी को साइबरबुलिंग करने के एकमात्र उद्देश्य से ऑनलाइन प्रोफाइल या आइडेंटिटी बनाता है। इसमें फेक ईमेल अकाउंट, फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाना तथा विक्टिम को बेवकूफ बनाने के लिए नई आइडेन्टिटी तथा फोटो को सिलेक्ट करना सम्मिलित हो सकता है। इन मामलों में, बुली कोई ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे विक्टिम अच्छी तरह से जानता है।

4. फ्लैमिंग: इस प्रकार की ऑनलाइन बुलिंग में उनके टार्गेट्स के बारे में पोस्ट करना या सीधे अपमान या अपमानजनक शब्दों का उपयोग करना सम्मिलित है। फ्लेमिंग, ट्रोलिंग के समान है, लेकिन सामान्य तौर पर विक्टिम पर ऑनलाइन लड़ाई के लिए उकसाने से अधिक डायरेक्ट अटैक किया जाता है।

5. डिसिंग: डिसिंग से तात्पर्य पब्लिक पोस्ट्स या प्राइवेट मैसेजेस के माध्यम से अपने टार्गेट के बारे में क्रूर जानकारी फैलाने वाले बुली एक्ट से है, जो या तो किसी व्यक्ति की रेप्युटेशन या अन्य लोगों के साथ उसके सम्बन्धों को खराब कर देता है। इन स्थितियों में, बुली का विक्टिम के साथ व्यक्तिगत सम्बन्ध होता है, या तो किसी परिचित या दोस्त के रूप में। 6. साइबरस्टॉकिंग: साइबरस्टॉकिंग, साइबरबुलिंग का गंभीर रूप है, जो टार्गेट किए जा रहे व्यक्ति के प्रति नुकसान के खतरों को बढ़ा सकता है। इसमें निगरानी, झूठे आरोप, धमकियाँ तथा अक्सर पीछा करना सम्मिलित शारीरिक है। यह एक क्रिमिनल आफेन्स है, और इसके परिणामस्वरूप क्रिमिनल को निरोधक आदेश, प्रोबेशन और यहाँ तक कि जेल भी हो सकती है।

7. एक्सक्लूशन: एक्सक्लूशन, जानबूझकर किसी को छोड़ने की क्रिया है। एक्सक्लूशन व्यक्तिगत रूप से बुलिंग की स्थितियों के साथ मौजूद होता है, लेकिन इसका उपयोग विक्टिम को ऑनलाइन टार्गेट तथा बुल करने के लिए भी किया जाता है। उदाहरण के लिए, विक्टिम को ग्रुप्स या पार्टीज से बाहर रखा जा सकता है या अनियंत्रित किया जा सकता है, जबकि वे अन्य दोस्तों या परिचितों को इसमें सम्मिलित होता हुआ देखते हैं, या फिर बातचीत से बाहर कर दिए जाते हैं, जिसमे उनके म्युचुअल फ्रेंड्स भी सम्मिलित होते हैं।

8. आउटिंग / डॉक्सिगः आउटिंग, जिसे डॉक्सिग भी कहा जाता है, किसी व्यक्ति के बारे में सेन्सिटिव या पर्सनल इन्फॉर्मेशन को उसकी सहमति के बिना शर्मिन्दा या अपमानित करने के उद्देश्य से खुले तौर पर सबके सामने पेश करने को संदर्भित करती है। यह पर्सनल फोटोज या पब्लिक फिगर्स के डॉक्यूमेन्ट्स को फैलाने से लेकर ऑनलाइन प्राइवेट ग्रुप में किसी व्यक्ति द्वारा सेव किए गए पर्सनल मैसेजेस को शेयर करने तक हो सकता है।

9. ट्रिकरी: डिसेप्शन के अतिरिक्त तत्व के साथ, ट्रिकरी, आउटिंग के समान है। इन स्थितियों में, बुली अपने टार्गेट से दोस्ती करते हैं और वे उन्हें सिक्योरिटी के गलत अर्थों में ले जाते हैं। एक बार जब बुली अपने टार्गेट का विश्वास जीत लेता है, तो वह उसके विश्वास का दुरूपयोग करने लगता है और विक्टिम के सिक्रेट्स प्राइवेट इन्फॉर्मेशन को थर्ड पार्टीज के साथ शेयर कर देता है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *