इण्टेल पेण्टियम 4 प्रोसेसर का डिजायन कई प्रयोगों जैसे इमेज प्रोसेसिंग, विडियो सामग्री निर्माण (content creation), गेम्स (games) तथा मल्टीमीडिया को सम्पन्न करने के लिए हुआ था।
इसकी क्षमता पूजर द्वारा वस्तुतः प्रशंसनीय है। एच.टी. प्रौद्योगिकी (technology) के साथ इण्टेल पेण्टियम 4 प्रोसेसर पर आधारित पर्सनल कम्प्यूटर की सहायता से आप आज के डिजिटल घरेलू तथा डिजिटल ऑफिस अनुप्रयोगों (opplications) के लिए उन्नत परफॉर्मेन्स (performance) तथा मल्टीटास्किंग क्षमताओं का पा सकते है।
यह सातवीं पीढ़ी का x86 आकिटक प्रोसेसर है जो इण्टेल द्वारा उत्पादित किया गया था तथा कम्पनी का यह 1995 के पेण्टियम प्रो से लेकर आज तक पूरी तरह से नया सी.पी. डिजायन था।
पण्टियम । पेण्टियम III तथा अन्य कई सेलेरॉन (celerons) से भिन्न यह आर्किटेक्चर इण्टेल P6 डिजायन में लिया गया था। नेटबस्ट (NetBurst) माइक्रोआर्किटेक्चर में एक अत्यंत गहन इन्स्ट्रक्शन पाइपलाइन का फोचर उपलब्ध था जो आवृत्ति (frequency) को अत्यधिक बढ़ा सकता था।
इसमें SSE2 SIMD इन्स्ट्रक्शन सेट का भी परिचय कराया गया जो तेज इंटीजर तथा 64-बिट फ्लोटिंग प्वाइन्ट गणना के लिए उपयुक्त था। बाद के पेण्टियम 4 माडलों में पौगिकी उन्नति जैसे जायपर अडिग (hyper-threading), को एकीकृत (Integrated) किया गया
जिसको सहायता से एक सी.पी.ए. दो लॉजिकल तथा आभासी (Varual) सौ.पी.यू. की भाँति प्रतीत होता था। मूल पेण्टियम 4 जिसका कोड नाम लिमेट (Willmetic) था 14 तथा 1.5 गीगाहर्टज पर लाँच हुआ तथा नवम्बर 2000 में इसे सॉकेट 423 प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया
बाद के सॉफट 478 को 1.5 मीगाहर्टज से 2.0 गीगाहर्ट्ज पर लांच किया गया। पेण्टियम के परिचय के साथ उल्लेखनीय बात यह है कि पेण्टियम अपेक्षाकृत तेज 400 MT/S FSB था।
यह वस्तुतः 100 मेगाहर्जक वेब (clock wave) पर आधारित था लेकिन इसके बस की स्थानांतरण दर सामान्य बस से चार गुना अधिक थी अतः यह 400 MTS पर एक्यूट होता हुआ समझा जाता था।
जैसाकि इण्टेल फ्लेगशिप चिपों के साथ पारम्परिक था पेण्टियम कम गुणवत्ता वाले संलग्न वजन में भी आया (प्रायः सेलेरॉन 4) तथा एक उच्च गुणवत्ता निऑन वर्णन को एस. एम. पी. कन्फिग्रेशन के लिए लांच किया गया था।
मूल पेण्टियम 4 सी.पी.यू. के परिचय के पाँच साल बाद एक ड्युअल कोर वर्जन (dual core version) जिसे पेण्टियम डो. कहा जाता है रिलीज हुआ।
Iप्रोसेसर्स के पेण्टियम 4 लाइन का विकास जुलाई 27, 2006 को विराम पर पहुंचा। वहाँ से इण्टेल ने प्रोसेसर के इण्टेल कोर 2 परिवार के प्रोसस की और कार्य शुरू किया।
Leave a Reply