Personal computer kya hai?

परिचय (Introduction)

पर्सनल कम्प्यूटर से सायद हो कोई अनजान होगा। पर्मनस कम्युटर तथा साइको कम्प्यूटर सम्भवतः विनिमयशील (interchangeable) शब्द है। पर्सनल कम्प्यूटर सम्भवतः ऐसे कम्प्यूटर के लिए प्रयोग किया जाता है

जिसका प्रयोग किसी एक व्यक्ति तक ही सीमित हो। अस्पष्ट है कि स्वतल कम्यूटर कोई भी सामान्य माइको कम्प्युटर होता है तथा इसका अर्थ कार्यालय में होने पर शायद ही किसी व्यक्ति के दिनों रूप में प्रयोग होता है। यह अध्याय पर्सनल कम्प्यूटर के विभिन्न अप पर जानकारी प्रदान करता है।

पर्सनल कम्प्यूटर (personal computer)

पर्सनल कम्प्यूटर अर्थात् पी.सी काम आए इस आता है कि पर्सनल कम्प्यूटर क्या है? (What is a personal computer?) पर्सनल कंप्यूटर एक ऐसा कम्प्यूटर है जिसको कोर आकार कालो के लिए इस easy बनाती है।

यह शब्द 1970 के अंतिम तथा 1980 में Apple Computer द्वारा प्रसिद्ध हुआ तथा बाद में इसको आईबीएम द्वारा विकसित पाँच कम्प्यूटर का कप्यूटर भी कहा प्राकम्प्यूटर शब्द का प्रयोग विशेष करता है|

जिन पर साइट विण्डोन का परिचालन हो रहा है। पर्सनल कम्प्यूटर को एक समय में एक ही यूजर द्वारा सामान्यतः वर्ड प्रोसेसिंग, इण्टरनेट ब्राउजिंग इण्टरनेट इनकम, कण्टर गम्स खेलत, कम्यूटर प्रोग्रामिंग इत्यादि जैसे सामान्य उददेशीय कार्यों हेतु परिचालित किया जाता है।

कोई माइक्रो कम्यूटर जो निजी कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है अथवा छोटे मोटे कार्यों जैसे पई प्रोसेसिंग (word processing), अकाउन्टिंग (account- ing) तथा सामान्य अनुप्रयोगों तथा कोई सिस्टम सॉफ्टवेयर जैसे लाइन इत्यादि एक्जिक्यूट कर रहा है| पर्सनल कम्प्यूटर कहा जा सकता है।

1990 के दशक के दौरान पर्सनल कम्यूटर की बता में भारी मात्र में इस पतित कम्यूटर तथा मल्टीयूटर कम्प्यूटर जैसे मेनफ्रेम के मुख्य के अन्तरों में कमी आई है।

पर्सनल कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Uses of Personal Computer)

आजकल पर्सनल कंप्यूटर के प्रयोगकर्ता को निशनामों की अच्छी जानकारी हो सकती है, परन्तु यह आवश्यक नहीं कि यह में तो कम्प्यूट मों को लिखने में सक्षम हो। अतः पर्सनल कम्प्यूटरों के लिए अधिकतर सॉफ्टवेयर इसक प्रयोगको तया इली होने को ध्यान में रखकर ही लिखे जाते हैं|

किन्तु सॉफ्टवेयर उद्योग निरंतर पर्सनल कम्प्यूटरों के नय उत्पाद क. श्रृंखला प्रदान करता रहा है जो विशेषता तथा प्रशिक्षुओं दोनों के लिए जाते हैं। संक्षेप में, यूटर के नम्नलिखित विन्दुओं का समावेश होता है

1) सिंगल ऑपरेटिंग सिस्टम चलाना

2) वर्ड प्रोसेसर जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, Abode पेजमेकर, ओपन ऑफिस डॉट ऑर्ग (Open Office Org) इत्यादि का प्रयोग कर कोई पत्र टाइप करना।

3) स्प्रेडशीट जैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल इत्यादि का प्रयोग कर अकाउण्ट्स (accounts) व्यवस्थित करना, ग्राफ बनाना, चार्ट तथा शीट तैयार करना।

4)एम.एस. पावरप्वाइन्ट का प्रयोग कर प्रजेन्टेशन बनाना।

5) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम तथा रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम का प्रयोग करना।

6) इन्टरनेट सेवाएँ यथा डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू. (WWW), एफ. टी. पी. (PIP), टेलनेट (Telnet) इत्यादि का प्रयोग करना।

7) सामान्य उद्देशीय अनुप्रयोगों जैसे टैली, कस्टमाइज किये गये सॉफ्टवेयर इत्यादि का प्रयोग करना।

8) डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवयर जैसे कोरल ड्रॉ (Corel Draw), फोटोशॉप इत्यादि का प्रयोग करना।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *