कम्प्यूटर के क्षेत्र के विस्तार होने से एक नई प्रौद्योगिकी (technology) का जन्म हुआ है जिसे ‘सूचना प्रौद्योगिकी (Information Techmology) कहते हैं। कंप्यूटर सूचना प्रौद्योगिकी में किस तरह उपयोगी है इस सेक्शन में संक्षेप में बताया जा रहा है
1) इण्टरनेट (Internet) – इण्टरनेट (Internet) कम्प्यूटर का अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क (Network) है। दुनिया भर के कम्प्यूटर नेटवर्क इण्टरनेट से जुड़ होते हैं और हम कहीं से भी घर बैठे अपने कम्प्यूटर से सहित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राजनीति, खेल, सिनेमा, संगीत, स्वास्थ्य, चिकित्सा विज्ञान, कला, संस्कृति आदि लगभग सभी विषय पर विविध सामग्री इण्टरनेट पर उपलब्ध है। अपना मनपसंद चुनने के लिए सर्व जन (Search Engine) सॉफ्टवेयर इन्टरनेट पर होते हैं।
यह (Yahoo), खोज (Khoj) आदि कुछ सर्च इंजिनों के उदाहरण है। यह सर्च इंजन बेवसाइट (Website) का पता लगाते हैं। लगभग सभी को शुरुआत अंग्रेजी के अक्षरों ‘www’ से होती है, जिसका आशय ‘वर्ल्ड ‘वाइस’ (World Wide Web www) होता है।
2) ई-बिजनेस (e-Business) – कम्प्यूटर में ऑपरेशन इलेक्ट्रॉनिक विधि (electronically) में होते है, अत: आध निक बिजनेस जो कम्प्यूटर और इण्टरनेट के सहयोग से किया जाता है
‘विजन’ (e-Business) या ‘इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस’ (Electronic Business) कहलाता है। यह बिजनेस एक विषय ‘ई-कॉमर्स’ (c- Commerce) के अन्तर्गत आता है।