Pointing Input Devices Kya Hai?

प्वाइन्टिंग इनपुट डिवाइस में इनपुट डिवाइस है जो डॉग (point) कर निर्देशों (कमाण्ड) को इनपुट करते हैं।

उदाहरण के तौर पर टेक्स्ट को कॉपी करने के लिये माउस किसी कमाण्ड को टाइप करने के बजाए कॉपी कमाण्ड को एक आकृति (icon) को डॉग (point) करके उसका चयन करता है।

माउस लाइट पन व स्कीन तथा डिजिटाइजिंग टेबलेट प्वाइन्टिंग इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं।

1) माउस (Mouse)

2) जॉयस्टिक (Joystick)

3) ट्रैकबॉल (Trackball)

4) टच स्क्रीन (Touch Screen)

5) लाइट पेन (Light Pen)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *