Terminal Kya Hai?

आप अब हम यह जानते है को टर्मिनल क्या होता है ? यह कितने प्रकार का होता है ?

(What is terminal? How many types of terminal there are)

टर्मिनल एक असामान्य प्रकार का (uncommon) इनपुट डिवाइस है जो सम्भवतः मिनी कम्प्यूटर या मेनफ्रेम कम्प्यूटर ही में प्रयोग होता है।

इसमें एक मानीटर तथा का बोर्ड होते हैं तथा यह रिमोट (remote) कम्प्यूटर से जुड़ा होता है। इसका प्रयोग डाटा इनपुट करने तथा रिमोट (remote) कम्प्यूटर से डाटा प्राप्त करने में होता है।

देखने में यह बिल्कुल डेस्कटप कम्प्यूटर की तरह लगता है तथा इसे आपने भी रेलवे स्टेशन या बैंक में देखा होगा। इसमें कुछ तो फिक्स्ड टर्मिनल होत है

जबकि कुछ को एक स्थान से दूसरे स्थान से जाया जा सकता है। डम्ब (dum), स्मार्ट (smart) तथा इंटेजिलेट (intelligent) टर्मिनल के प्रकार है।

डम्ब टर्मिनल ( Dumb Terminal)

डम्ब टर्मिनल सबसे कम कीमत का टर्मिनल होता है तथा यह पूरी तरह से मुख्य कम्प्यूटर पर निर्भर होता है।

इसमें स्वयं किसी प्रकार की प्रोसेसिंग करने की क्षमता नहीं होती है। यह केवल की-बोर्ड को सहायता से डाटा इनपुट कर सकता है

तथा मुख्य कम्प्यूटर से सूचनार्थ डाटा प्राप्त कर सकता है जो स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है। आप प्रायः रेलवे आरक्षण काउण्टर पर जो कम्प्यूटर देखते हैं वह डम्ब टर्मिनल हो होता है।

स्मार्ट टर्मिनल (Smart Terminal)

स्मार्ट टर्मिनल में डाटा को इनपुट तथा प्राप्त करने की क्षमता के अतिरिक्त कुछ सीमित प्रोसेसिंग अधिकार होते हैं।

इसमें कोई नये निर्देश (instructions) का लिखना या प्रोग्रामिंग करना वर्जित होता है। प्वाइंट ऑफ सेल (Point of Sale) टर्मिनल एक अत्यंत प्रचलित स्मार्ट टर्मिनल है

जो लगभग कॅश रजिस्टर की तरह होता है, परन्तु यह सेल प्वाइन्ट के सेन तथा ईवेण्ट्री डाटा भी ग्रहण करता है जो प्रोसेसिंग हेतु केन्द्रीय (central) कम्प्यूटर का भेज दिया। जाता है।

बिग बाजार तथा विशाल मेगा मार्ट जैसे सुपर बाजार में इन्हीं टर्मिनल का प्रयोग होता है। ये मुख्य कम्प्यूटर को प्रत्येक मिनट सेल तथा इंवेण्ट्री सूचना अपडेट करते रहते हैं।

इस तरह के टर्मिनल में एक बार कोड रोडर, कैश रजिस्टर की तरह एक की-बोर्ड, कॅश ड्रावर (drawer) तथा एक प्रिन्टर लगा होता है। चौकंग में भी इसी प्रकार के टर्मिनल्स का अक्सर प्रयोग देखा जा सकता है।

इंटेलिजेण्ट टर्मिनल (Intelligent Terminal)

इंटेलिजेण्ट टर्मिनल में डाटा इनपुट डाटा प्राप्ति के अतिरिक्त स्वतंत्र (independent) प्रोसेसिंग की भी क्षमता होती है।

इसमें की-बोर्ड, मॉनीटर तथा मुख्य कम्प्यूटर लिंक के अतिरिक्त प्रोसेसिंग यूनिट स्टोरेज यूनिट एवं सॉफ्टवेयर होता है।

ऐसे कम्प्यूटरों का प्रयोग बड़ी-बड़ी कम्पनियां अपने शाखा कार्यालय में करती है जहाँ शाखा प्रबंधक इसे व्यवस्थित करते हैं। माइको कम्प्यूटर का प्रयोग इंटेलिजेण्ट टर्मिनल के रूप में प्रायः होता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *