साइबर क्राइम की रोकथाम (Prevention of Cybercrime)
हम साइबर क्राइम की रोकथाम कर सकते हैं:
1. स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का उपयोग करें प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड तथा युजरनेम कॉम्बिनेशन्स मेन्टेन करें और उन्हें लिखने के प्रलोभन का विरोध करें। ब्रुट फोर्स अटैक, रेनबो टेबल अटैक आदि जैसी कुछ अटैकिंग मेथड्स का उपयोग करके कमजोर पासवर्ड को आसानी से क्रेक किया जा सकता है।
2. डिवाइसेस में ट्रस्टेड एन्टीवायरस का उपयोग करें मोबाइल तथा पर्सनल कम्प्युटर्स में हमेशा भरोसेमंद और हाइली एडवांस्ड एन्टिवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें। इससे डिवाइसेस पर विभिन्न वायरस अटैक की रोकथाम होती है।
3. सोशल मीडिया को प्राइवेट रखें: अपनी सोशल मीडिया प्राइवेसी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर न करें। यह भी सुनिश्चित करें कि केवल उन्हें ही दोस्त बनाए, जिन्हें आप जानते हैं।
4. अपने डिवाइस सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें: जब भी आपको सिस्टम सॉफ्टवेयर के अपडेट्स मिलते हैं, उसी समय इसे अपडेट कर लें, क्योंकि कभी-कभी पिछले वर्शन पर आसानी से अटैक किया जा सकता है।