साइबर क्राइम के प्रकार (Types of Cybercrime)

साइबर क्राइम के प्रकार (Types of Cybercrime)

साइबरक्राइम के विभिन्न प्रकार है, जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया हैं;

1. DDoS अटैक्स इनका उपयोग ऑनलाइन सर्विस को अनुपलब्ध बनाने के लिए किया जाता है और विभिन्न सोसेंस से ट्रेफिक के साथ साइट को भारी बनाकर नेटवर्क को धीमा कर देता है। बॉटनेट्स के नाम से पहचानी जाने वाली इन्फेक्टेड डिवाइसेस के बड़े नेटवर्क युजर्स के कम्प्युटर्स पर मालवेयर डिपॉजिट करके बनाए जाते हैं। नेटवर्क धीमा होने के बाद हैकर सिस्टम को हैक कर लेता है।

2. बॉटनेट्स बॉटनेट्स कॉम्प्रोमास्ड कम्प्युटर्स हैं, जिन्हें रिमोट हैकर्स द्वारा एक्सटर्नल रूप से कंट्रोल किया जाता है। रिमोट हैकर्स इन बॉटनेट्स के जरिए स्पेस भेजते है या दूसरे कम्प्युटर्स पर अटैक करते हैं। बॉटनेट्स का उपयोग मालवेयर के रूप में कार्य करने और मेलिशियस टास्क्स परफॉर्म करने के लिए भी किया जाता है।

3. आइडेन्टिटी थेफ्ट यह साइबर क्राइम तब होता है, जब कोई क्रिमिनल धन की चोरी करने, कॉन्फिडेन्शियल इन्फॉर्मेशन एक्सेस करने या टेक्स्ट या हेल्थ इन्श्योरेन्स फ्रॉड में पार्टिसिपेट करने के लिए युजर की पर्सनल इन्फॉर्मेशन का एक्सेस प्राप्त कर लेता है।

वे आपके नाम से फोन/इंटरनेट अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं, क्रिमिनल एक्टिविटी को प्लान करने के लिए आपके नाम का उपयोग कर सकते हैं और आपके नाम पर गवर्नमेन्ट बेनिफिट्स को क्लैम भी कर सकते हैं। वे हैकिरा के माध्यम से युजर के पासवर्ड का पता लगाकर सोशल मीडिया से पर्सनल इन्फॉर्मेशन प्राप्त करके या फिशिंग ईमेल्स सेन्ड करके ऐसा कर सकते हैं।

4. सोशल इंजीनियरिंग सोशल इंजीनियरिंग में वो क्रिमिनल्स सम्मिलित होते हैं, जो आमतौर पर फोन या ईमेल के जरिए आपसे सीधे संपर्क करते हैं। वे आपका विश्वास हासिल करना चाहते हैं और आमतौर पर कस्टमर सर्विस एजेन्ट के रूप में पेश आते हैं, ताकि आप अपनी आवश्यक जानकारी उन्हें देदें। यह सामान्य तौर पर एक पासवर्ड, आपके द्वारा काम किए जाने वाली कम्पनी की जानकारी या बैंक की जानकारी होती है।

साइबर क्रिमिनल्स यह पता लगा लेते हैं कि वे आपकी जानकारी का क्या उपयोग कर सकते हैं, जिसके बाद वे आपको सोशल अकाउंट पर फ्रेड के रूप में जोड़ने का प्रयास करते हैं। एक बार जब वे किसी अकाउंट को एक्सेस कर लेते हैं, तो वे आपकी जानकारी या आपके नाम के सिक्योर अकाउंट्स को बेच सकते हैं।

5. PUP PUPs या पोटेन्शियली अनवॉन्टेड प्रोग्राम्स अन्य साइबर क्राइम्स की तुलना में कम खतरनाक होते हैं, लेकिन ये एक प्रकार के मालवेयर होते हैं। वे सर्च इंजन्स तथा पहले से डाउनलोड की गई ऐप्स सहित आपके सिस्टम में आवश्यक सॉफ्टवेयर को अनइंस्टॉल कर देते है। इनमें स्पाइवेयर या एडवेयर सम्मिलित हो सकते हैं, इसलिए मेलिशियस डाउनलोड से बचने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना एक अच्छा विचार है। इस प्रकार के अटैक में हैकर्स, युजर्स को उनके अकाउंट्स या कम्प्युटर को एक्सेस करने के लिए मेलिशियस ईमेल

6. फिशिंग अटैचमेन्ट्स या URL भेजते हैं। साइबर क्रिमिनल्स अधिक स्थापित हो रहे हैं और इनमें से कई ईमेल्स स्पैम के रूप में फ्लैग नहीं किए गए हैं। युजर्स को ईमेल्स में यह दावा किया जाता है कि उन्हें अपना पासवर्ड बदलने या अपनी बिलिंग इन्फॉर्मेशन अपडेट करने की आवश्यकता है, जिससे क्रिमिनल्स को एक्सेस प्राप्त हो सके।

7. प्रोहिबिटेड / इल्लिगल कन्टेन्ट इस साइबर क्राइम में क्रिमिनल्स को इन अप्रोप्रिएट कन्टेन्ट को शेयर करना तथा डिस्ट्रिब्यूट करना सम्मिलित है, जिसे अत्यधिक चिंताजनक तथा आक्रामक माना जाता है। आफेन्सिव कन्टेन्ट में एडल्ट्स के बीच सेक्सुअल एक्टिविटी इन्टेन्स वॉएलेन्ट वीडियोज तथा क्रिमिनल एक्टिविटी बीडियोज सम्मिलित हो सकते हैं, लेकिन ये यही तक सीमित नहीं है। इल्लिगल कन्टेन्ट में टेररिज्म से सम्बन्धित एक्ट्स तथा चाइल्ड एक्सप्लॉइटेशन मटेरियल सम्मिलित है। इस प्रकार का कन्टेन्ट रोजमर्रा के इंटरनेट तथा डार्क वेब, एक एनोनिमस नेटवर्क दोनों पर मौजूद है।।

8. एक्सप्लाइट किट्स यूजर के कम्प्यूटर को कन्ट्रोल करने के लिए एक्सप्लॉइट किट्स को क्ल्नरेबिलिटी (सॉफ्टवेयर के कोड में बग) की आवश्यकता होती है। ये रेडीमेड टूल्स हैं, जिन्हें क्रिमिनल्स ऑनलाइन खरीद सकते हैं और कम्प्युटर के साथ किसी के भी खिलाफ उपयोग कर सकते हैं। एक्सप्लॉइट किट्स नियमित रूप से सामान्य सॉफ्टवेयर के सामान अपग्रेड होते हैं और डार्क वेब हैकिंग फॉरम्स पर उपलब्ध होते हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *