Shiksha Mein Computer ka kya Yogdan hai

Computers in education

1940 और 1950 के दशक में कम्प्यूटर को तेजी गणना करने के लिए स्थापित किया गया था। कम्प्यूटर का शिक्षा में उपयोग बढ़ाने के लिए सबसे पहला प्रयास जॉन कैमेनी (John Kemeny) ने 1960 के दशक में किया

जब उन्होंने बेसिक (BASIC) कम्प्यूटर भाषा ( language) का विकास किया। यह भाषा जल्दी हो डार्ट माउथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों के जीवन का अंग बन गई। आज कम्प्यूटर और शिक्षा एक दूसरे के पूरक हैं। शिक्षा में कम्प्यूटर के उपयोग निम्नलिखित हैं

1) कम्प्यूटर सीखना (Learning about Computer) – कंप्यूटर आज जनसाधारण का यंत्र है। अतः यह अब एक उपकरण मात्र से एक सम्पूर्ण विद्या में परिवर्तित हो गया है।

हर व्यक्ति कंप्यूटर जानने को आतुर है । फलस्वरूप विश्वविद्यालय नये नये ट्रेड्स और पाठ्यक्रमों को लागू कर रहे हैं। कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, Computerised Information System सब कुछ कंप्यूटर के सिखने से ही संबंधित हैं। छोटे गाँव में भी लोगों को प्रशिक्षण देने हेतु 19. संस्थानों की संख्या दिन व दिन बढ़ रही है।

2) कम्प्यूटर एक शिक्षक के रूप में (Computer as a Teacher) – कम्प्यूटर असिस्टेड इंस्ट्रक्शन (Computer Assisted Instruction) कम्प्यूटर का एक सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर को एक शिक्षक का रूप दे देता है। उदाहरण के लिए माध्यमिक स्तर का विद्यार्थी कम्प्यूटर में चल रहे सी. ए.आई. (CAI) में बीजगणित का अध्ययन करे तो सी. ए.आई. (CAI) विद्यार्थी को कम्प्यूटर की स्क्रीन पर बीजगणित का एक सवाल हल करने के लिए देगा|

विद्यार्थी उसे यदि सही हल करता है तो सी.ए.आई. (CAI) अगला सवाल हल करने का देगा और यदि सवाल का हल गलत है तो यह सॉफ्टवयर स्क्रीन पर उस सवाल का मही हल दिखाएगा और साथ हो पुनः हल करने के लिए वैसा ही नया सवाल विद्यार्थी को दिया जायेगा।

बाद में प्रश्नावली के पूर्ण होने पर कम्प्यूटर विद्यार्थी को प्रगतिपत्र (marksheet) छापकर उसके प्राप्तांक भी दे सकता है।कम्प्यूटर मैनेज्ड इंस्ट्रक्शन (Computer Managed Instruction) जिसे संक्षेप में सी.एम. आई. (CMI) कहा जाता है.

एक और सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर पर पुस्तक पड़ने की सुविधा देता है। इसके साथ ही विद्यार्थी इसकी सहायता से अपने- लेख परस्पर जुड़ (Connected) कम्प्यूटरों में भेज सकते हैं। इस प्रकार विषय-वस्तु एक कम्प्यूटर में सीमित नहीं रहती। इसलिए CMI को बड़े स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक विश्वविद्यालय (Electrome University) भी कहते हैं।

कम्प्यूटर में वीडियो सी. डी. (Video CD.) के उपयोग से हम किसी भी विषय के बिन्दुओं का फिल्म के रूप में अध्ययन कर सकते हैं।

3) समस्या समाधान (Problem Solving) – अध्ययन में कठिन समस्याओं को कम्प्यूटर सरल कर देता है। कम्प्यूटर एक समस्या के हल के लिए अनेक व्यक्तियों के तकों का उपयोग तेजी से कर लेता है जिससे समस्या शीघ्र हल हो जाती है।

4) प्रशिक्षण तथा परीक्षा में कंप्यूटर (Computers in Training and Examinations) – आज प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा कई ऑनलाइन पाठ्यक्रम चालाए जा रहे हैं। आप माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन, सन कॉरपोरेशन द्वारा उनके उत्पादों पर प्रशिक्षित किये जा सकते हैं।

आप ऑनलाइन उनके द्वारा लिये जाने वाली परीक्षाओं में बैठ सकते हैं और उसमें सफल होने पर उनसे डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। मैग्नेटिक इक रिकॉगनिशन (MIR) एक ऐसी टेक्नॉलॉजी है

जो बँकिंग तथा अन्य वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को अद्भुत गति और शुद्धता के साथ जाँचने में सहायक होती है |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *