एस.एम.टी.पी. (SMTP) Protocol
एस.एम.टी.पी. का आशय सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (Simple Mail Transfer Protocol) है। ई-मेल सिस्टम के लिए यह एक मुख्य प्रोटोकॉल है।
इस प्रोटोकॉल की सहायता से ही इलेक्ट्रॉनिक मेल एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक पहुँचती है। यह TCP/IP परिवार का प्रोटोकॉल है।
SMTP, किसी मेल को एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम तक पहुँचने का विवरण देता है। इंटरनेट पर हजारों-लाखों सिस्टम SMTP की सहायता से ई-मेल भेजते व प्राप्त करते हैं।