Garena Free Fire खेलने के लिए कंप्यूटर में कितना GB Ram/ROM और कोनसा Processor होना चाहिए?

System Requirements
System Requirements

क्या आप Garena Free Fire गेम के शौकीन हैं, और चाहते हैं अपने कंप्यूटर पर इस गेम को खेलना तो आज आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए क्योंकि हम आपको Garena Free Fire गेम कैसे कंप्यूटर पर खेलते हैं और उसके लिए कितनी Ram, Rom और Processor की जरूरत पड़ती है.

जैसे कि आप जानते ही होंगे कि Garena Free Fire एक बहुत ही लोकप्रिय गेम हैं जिसे पूरी दुनिया भर में खेला जाता है अपने मोबाइल फोन तथा कंप्यूटर पर यह एक प्रकार का Battle Royal गेम है, जिसमें 50 प्लेयर हिस्सा लेते हैं और यह गेम लगभग 10 minutes में चलाया जाता है जिसमें आप अपनी खुद की squads बना सकते हैं जिसमें 4 प्लेयर एक साथ खेल सकते हैं, squads में आप आपके Friends या family मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं साथ ही साथ इस गेम में बहुत अच्छे Graphics भी देखने को मिल जाते हैं जिसे आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर इंजॉय कर सकते हैं इस गेम को PUBG Mobile का Alternative कहा जाता है.

हम आज आपको बताएंगे कि Garena Free Fire को आप अपने बजट में कैसे खेल सकते हैं अपने Computer पर जिसके लिए आपको ज्यादा रुपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी.

अगर आप गरीना फ्री फायर को कम Graphics तथा Low Budget में खेलना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए System Requirements की तरफ जाना चाहिए अगर आप Gameplay करते हैं तो आपको लगभग 30 से 40 तक FPS देखने को मिलेगा.

Minimum System Requirements

  • Operating System: 64 Bit Windows 7, Windows 8, Windows 10.
  • Processor: Core i3, or Ryzen 3.
  • Ram: 8GB.
  • Free HDD Space: 2GB.
  • DirectX: Version 11 or higher.

अगर आप High-Graphics पर Garena Free Fire को खेलना चाहते हैं और आपका बजट बहुत अच्छा है तो आप नीचे दिए हुए System Requirements को बनवा सकते हैं जिसमें आपको आराम से 80 से 120fps तक देखने को मिल जाएंगे जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस होगा.

Recommended System Requirements

  • Operating System: 64 Bit Windows 7, Windows 8, Windows 10.
  • Processor: i5 or Ryzen 5.
  • Ram: 16GB.
  • Free HDD Space: 2GB.
  • DirectX: Version 11 or higher.

Garena Free Fire Kaise Computer me khele?

Garena Free Fire गेम को कंप्यूटर तथा लैपटॉप पर खेलना बहुत ही ज्यादा आसान है बस आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और आप भी अपने कंप्यूटर पर गेम को खेल पाएंगे.

Step 1. गेम को खेलने के लिए सबसे पहले आपको Android Emulator को डाउनलोड करना होगा जिसके लिए BlueStacks Emulator सबसे अच्छा माना जाता है.

Step 2. BlueStacks Emulator को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने कंप्यूटर में Install कर लेना है उसके बाद इसे ओपन करना है.

Step 3. इस Emulator को ओपन करने के बाद सर्वप्रथम आपको Google PlayStore ओपन करना है जिसमें आपको अपना Gmail Account Login करना है अगर आपके पास कोई भी जीमेल अकाउंट उपलब्ध नहीं है तो आप आपका नया अकाउंट जारी कर सकते हैं.

Step 4. अब आपको Google PlayStore में सर्च करना है Garena Free Fire और जो पहला रिजल्ट दिखेगा उस पर click कर इस गेम को डाउनलोड कर लेना है, मोबाइल फोन में जितना Size इस गेम का होता है उतना ही Size कंप्यूटर का भी होगा.

Installation Video

https://www.youtube.com/watch?v=tmtO–cSw2s

इस तरह Garena Free Fire को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर खेल सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के जब कभी भी आप इस गेम को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें आपको सिस्टम रिक्वायरमेंट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है अगर आपके कंप्यूटर में बहुत Low Specifications है तो यह गेम आपके कंप्यूटर में बहुत धीरे चलेगा और आपको गेम खेलने में कोई भी मजा नहीं आएगा.

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ सीखने को मिला होगा Garena Free Fire गेम के बारे में हमने आपको Low Budget और High Budget दोनों सिस्टम रिक्वायरमेंट बताई है जिसमें से आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं अपने मन मुताबिक.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *