DOS कमाण्ड का प्रारूप क्या है?

dos

आज हम सीखेंगे कि Dos कमाण्ड प्रारूप क्या है? और यह कैसे काम करता है, तो आप इस Article को पढ़ते रहें.

1. XCOPY
2. DISKCOPY
3. DISKCOMP
4. ATTRIB
5. MOVE

1. XCOPY– यह कमाण्ड copy कमाण्ड से ज्यादा अच्छी है, यह कमाण्ड बहत तेज है जो सारी डारेक्ट्री व उप डायरेक्ट्री तथा उनकी फाइलों को कॉपी करने में मदद करती है.

प्रारूप (Syntax)- xcopy < source file >< Target file 
उदाहरण: C:\Rahul > xcopy * * A:/s 

2. DISCOPY– इस कमाण्ड के द्वारा केवल एक प्रकार की प्लॉपी से उसी प्रकार का फ्लापी की अन्य प्रतिलिपि बनाई जा सकती है.

प्रारूप (Syntax)-A:/> Diskcopy < Source Disk > <Target Disk > 
उदाहरण: A:/>DiscopyA: A: - 

यहाँ फ्लॉपी ड्राइव ही सोर्स और लक्ष्य ड्राइव है। इसके बाद हमें निम्न संदेश प्राप्त होंगे, Enter source disk is drive A and press any key कॉपी करने वाली फ्लॉपी को इन्सर्ट करके एण्टर ‘की’ दबायें, अब निम्न संदेश प्राप्त होगा- Enter Target disk in drive Aand press any key जिस फ्लॉपी में कॉपी करना है, उसे इन्सर्ट करके कोई भी ‘की’ दबायें.

3. DISKCOMP– दो डिस्कों की तुलना करने के लिये इस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है.

प्रारूप (Syntax)-C:\> Diskcomp < source disk > < Target disk >

इस कमाण्ड का प्रयोग इसलिये करते हैं ताकि हम पता कर सकें कि डिस्क की कॉपी बनाने में कोई गलती न रह गई हो.

4. ATTRIB COMMAND– यह डॉस की बाहरी कमाण्ड है, जिसका प्रयोग फाइल के attribute को बदलने के लिये किया जाता है.

प्रारूप- C:\> ATTRIB/ < Switch > 

इस कमाण्ड में निम्न स्विचों का प्रयोग किया जाता है.

+R- फाइल को Read only बनाने के लिये 
-R- फाइल के Read only गुण को समझने के लिये 
+A- फाइल का archive attribute को set करने के लिये 
-A- फाइल के archive attribute को समाप्त करने के लिये
+H- फाइल को Hidden करने के लिये 
-H- Hide file को देखने के लिये

5. MOVE– इस कमाण्ड का प्रयोग display output देखने के लिये किया जाता है.

प्रारूप: C:\>MOVE | PATH < file name >

Also Read:

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *