Types of Web Hosting kya hai?

वेब होस्टिंग के प्रकार (Types of Web Hosting)

वेब होस्टिंग सेवाएँ मुख्यतः दो प्रकार यथा निःशुल्क (free) वेब होस्टिंग और दत्तशुल्क (paid) वेब होस्टिंग होती हैं।

निःशुल्क वेब होस्टिंग आपको निःशुल्क वेब होस्टिंग की सुविधा प्रदान करती है, किन्तु उसके बदले आपको अपनी वेबसाइट पर उनके विज्ञापनों को जगह देनी होगी।

निःशुल्क वेब होस्टिंग वेबसाइट के मालिक को बहुत सीमित विकल्प उपलब्ध कराती है। Geocities एक लोकप्रिय साइट है जो आपको वेब पृष्ठों को निर्मित करने के साथ उन्हें बिना कोई शुल्क लिए होस्ट भी करने की अनुमति देती हैं।

दत्तशुल्क वेब होस्टिंग सेवाएँ एक शुल्क लेकर वेबसाइट होस्ट करती है जो होस्टिंग कंपनी दर कंपनी बदलती रहती है और आपके द्वारा लिए गए जगह पर भी निर्भर करती हैं

यदि आप वित्तीय लाभ के लिए वेबसाइट का विकास कर रहे हैं तो आपको परामर्श दिया जाता है कि निःशुल्क होस्टिंग सेवाओं के चक्कर में ना पड़ें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *