इस सेक्शन में हम यह जानते हैं की तार रहित की बोर्ड क्या है ? इसके सकारात्मक तथा नकारात्मक पहलू क्या है?
(What is a wireless keyboard? What are the positive and negative aspects of a wireless keyboard?)
तार रहित की-बोर्ड यूजर को की बोर्ड में तार के प्रयोग से छुटकारा दिलाता है। कुछ कम्पनियों ने ताररहित की-बोर्ड का बाजार में प्रवेश कराया है।
यह को बार्ड सीमित दूरी तक कार्य करता है। यह तार रहित को बोर्ड से थोड़ा महंगा होता है तथा इसमें थोड़ी तकनीकी जटिलता (technical complicity) होती है।
इसमें तकनीकी जटिलता होने के कारण इसका प्रचलन बहुत अधिक नहीं हो पाया है। ज्यादातर तार रहित की बोर्ड के साथ एक माउस की जोड़ी बनाकर उसको रिसीवर द्वारा संचालित किया जाता है
जोकि की बोर्ड और माउस दोनों को नियंत्रित करता है। यह की-बोर्ड तारमुक्त होने के कारण लोकप्रिय होता जा रहा है।
सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू (Positive And Negative Aspects )
तार मुक्त की बोर्ड के निम्नलिखित सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू हो सकते हैं।
सकारात्मक पहलू (Positive Aspects)
1) तार के झंझट से मुक्ति
2) डेस्क स्पेस की बचत
3) की-बोर्ड पोटेबिलिटी अर्थात् की-बोर्ड को इधर-उधर से जाया जा सकता है।
नकारात्मक पहलू (Negative Aspects)
1) तकनीकी जटिलता (Technical complexity)
2) अपेक्षाकृत महँगा
3) कम टिकाऊ