World Wide Web (www) kya hai

वर्ल्ड वाइड वेब (www)

वर्ल्ड वाड वेब (www) जिसे वेब के रूप में भी जाना जाता है, वेबसाइट्स या वेब पेजेस का कलेक्शन है, जिसे

वेब सर्वर में स्टोर किया जाता है और इन्टरनेट के माध्यम से लोकल कम्प्यूटर्स से कनेक्टेड होता है। इन वेबसाइट्स में टेक्स्ट पेजेस, डिजिटल इमेजेस, ऑडियोज विडियोज आदि सम्मिलित होते हैं। यूजर्स इन साइट्स के कन्टेन्ट को कम्प्यूटर, लैपटॉप, सेल फोन आदि जैसी डिवाइसेस का उपयोग करके इन्टरनेट पर दुनिया के किसी भी हिस्से में प्राप्त कर सकता है। www इन्टरनेट के साथ आपकी डिवाइस पर टेक्स्ट तथा मीडिया के रिट्राइवल तथा डिस्प्ले को दर्शाता है।

वेब पेजेस, वेब के बिल्डिंग ब्लॉक्स है, HTML (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैग्वेज) में फॉरमेटेड होते हैं और “हाइपरटेक्स्ट” था हाइपरलिक नामक लिंक्स से कनेक्टेड होते हैं, साथ ही HTTP (हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल) द्वारा एक्सेस किये जाते हैं। ये लिक्स इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन्स हैं, जो इन्फॉर्मेशन के रिलेटेड पीसेस को कनेक्ट करते हैं, ताकि यूजर्स डिजायर्ड इन्फॉर्मेशन को एक्सेस कर सकें। डायरेक्टर टेक्स्ट से एक शब्द या वाक्यांश को सिलेक्ट करने और इस प्रकार उस शब्द या वाक्यांश से सम्बन्धित एडिशनल इन्फॉर्मेशन प्रदान करने वाले अन्य पेजेस को एक्सेस करने का लाभ प्रदान करता है।

वेब पेज को एक ऑनलाइन एड्रेस दिया जाता है, जिसे यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (URL) कहा जाता है। एक विशिष्ट URL से सम्बन्धित वेब पेजेस का एक पर्टिकुलर कलेक्शन वेबसाइट कहलाती हैं, जैसे- www.facebook.com, www.google.com आदि। इस प्रकार, वर्ल्ड वाइड वेब एक विशाल इलेक्ट्रॉनिक बुक की तरह है, जिसके पेजेस दुनियाभर में सर्वर्स में स्टोर्ड है।

छोटी वेबसाइट्स अपने सभी वेब पेजेस को एक ही सर्वर पर स्टोर करती है, लेकिन बड़ी वेबसाइट्स या ऑर्गेनाइजेशन्स अपने वेब पेजेस को अलग-अलग देशों में अलग-अलग सर्वर्स पर रखते हैं, ताकि जब किसी देश के यूजर्स अपनी साइट पर सर्च करें, तो उन्हें नजदीकी सर्वर से इन्फॉर्मेशन प्राप्त हो सके।

इसलिये, वेब यूजर्स को इन्टरनेट पर इन्फॉर्मेशन प्राप्त करने और आदान-प्रदान करने के लिये कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। एक बुक के विपरीत, जहाँ हम एक पेज अन्य सिक्वेन्स में जाते हैं, तो वर्ल्ड वाइड वेब पर हम एक वेब पेज पर जाने के लिये हाइपरटेक्स्ट लिंक को फॉलो करते हैं और उस वेब पेज से अन्य वेब पेज पर जाते हैं। आपको वेब को एक्सेस करने के लिये ब्राउजर की आवश्यकता होती है, जो आपके कम्प्यूटर पर इन्स्टॉल रहता है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *