याहू (Yahoo)
इसका यू.आर.आल. http://www.yahoo.com/ है । यह एक सर्च डायरेक्ट्री है जो श्रेणीबद्ध (hierarchical) तरीके से विषय के आधार पर श्रेणी (category) में व्यवस्थित होता है
जिसे ब्राउज किया जा सकता है या खोजा जा सकता है। यह इन्टरनेट का सबसे पहला व्यापक स्तर का डायरेक्ट्री है जो अब एक बड़े पोर्टल (portal) को भी पेश करता है।
याहू के माध्यम से आप सर्च इसके डायरेक्ट्री के चुनाव के द्वारा भी कर सकते हैं तथा साथ ही इसके सर्च टैक्स्ट बॉक्स में वांछित विषय पर आधारित की-वर्ड के द्वारा भी सम्बन्धित सूचना एकत्र कर सकते हैं।
Leave a Reply