Web Browser kya hai? Advantages

वेब ब्राउजर web browser

एक वेब ब्राउजर या सिर्फ ब्राउजर ऐसी एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग वेबसाइट्स को एक्सेस करने तथा व्यू करने के लिये किया जाता है। सामान्य वेब ब्राउजर्स में माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स तथा एप्पल सफारी सम्मिलित है। वेब ब्राउजर का प्राथमिक कार्य HTML को रेंडर करता है, जिसका उपयोग वेबपेजेस के डिजाइन। या मार्क करने के लिये किया जाता है। जब भी कोई ब्राउजर किसी वेब पेज को लोड करता है, तो वह HTML को प्रोसेस करता है, जिसमें टेक्स्ट, लिक्स तथा इमेजेस के रेफरेन्सेस, और अन्य आइटम्स जैसे कास्कोटिंग स्टाइल शीट्स तथा जावा स्क्रिप्ट फंक्शन सम्मिलित हो सकते हैं। ब्राउजर इन आइटम्स को प्रोसेस करता है, फिर उन्हें ब्राउजर विडो में रेंडर करता है।

प्रारम्भिक वेब ब्राउजर्स जैसे मोजेक तथा नेटस्केप नेविगेटर सिंपल एप्लिकेशन्स थी जो HTML प्रोसेस्ड फॉर्म इनपुट तथा सपोर्टेड बुकमार्क्स को रेंडर करते थे। चूँकि वेबसाइट्स विकसित हो चुकी है, इसलिये वेब ब्राउजर की आवश्यकता है। आज के ब्राउजर्स अधिक एडवान्स्ड है और साथ ही कई प्रकार के HTML (जैसे HTML तथा MTML 5) डायनेमिक जावास्क्रिप्ट तथा सिक्योर वेबसाइट्स द्वारा उपयोग किये जाने वाले एन्क्रिप्शन को सपोर्ट करते हैं।

मॉडर्न वेबसाइट्स की कैपेबिलिटीज वेब डेवलपर्स को अत्यधिक इन्टरेक्टिव वेबसार क्रिएट करने की अनुमति प्रदान करती है। उदाहरण के लिये, एजाक्स एक ब्राउजर को, पेज रिलोड करने की आवश्यकता के बिना वेब पेज पर डायनेमिकली इन्फॉर्मेशन अपडेट करने में सक्षम बनाना है। CSS में एडवान्स ब्राउजर एक रिस्पॉन्सिव वेबसाइट लेआउट तथा विजुअल इफेक्ट्स को एक वाइड अरे डिस्प्ले करने की अनुमति प्रदान करता है। कुकीज, स्पेसिफिक वेबसाइट्स के लिये आपकी सेटिंग्स को याद रखने की अनुमति प्रदान करती हैं।

जबकि नेटस्केप के बाद से वेब ब्राउजर टेक्निक एक बेहद लम्बा सफर तय कर चुका है, ब्राउजर कम्पेटिबिलिटी आज भी समस्या बनी हुई है। चूंकि ब्राउजर्स विभिन्न टेंडरिंग इंजन्स का उपयोग करते हैं, इसलिये वेबसाइट कई ब्राउजर्स में समान दिखाई दे, यह जरूरी नहीं है। कुछ केसेस में, एक वेबसाइट, एक ब्राउजर में ठीक कार्य कर सकती है, लेकिन दूसरे में ठीक से काम नहीं करती है इसलिये अपने कम्प्यूटर पर की ब्राउजर्स इन्स्टॉल करना स्मार्ट एप्रोच है ताकि आवश्यकता होने पर आप एक अल्टरनेट ब्राउजर का उपयोग कर सकें।

वेब ब्राउजर के गुण अधिकांश वेब ब्राउजर्स सामान्य गुण प्रदान करते हैं, जैसे-

1. रिफ्रेश बटन रिफ्रेश बटन वेबसाइट को वेब पेजेस के कंटेन्ट्स को रिलोड करने की अनुमति प्रदान करता है। अधिकांश वेब ब्राउजर्स कैशिंग मैकेनिज्म का उपयोग करने परफॉर्मेन्स को बढ़ाने के लिये विजिट किये गए पेजेस की लोकल कॉपीज स्टोर करते हैं। कभी-कभी आपको अपडेटेड इन्फॉर्मेशन देखने से रोकता है। इस स्थिति में, फ्रेश बटन पर क्लिक करके आप अपडेटेड इन्फॉर्मेशन देख सकते हैं।

2. स्टॉप बटन- इसका उपयोग सर्वर के साथ वेब ब्राउजर के कम्युनिकेशन को कैंसल करने के लिये किया जाता है और पेज कंटेंट को लोड करना बंद कर देता है। उदाहरण के लिये, यदि कोई मेलिशियस साइट बटन पर क्लिक करके इसे बचाने में सहायता करती है।

3. होम बटन- यह यूजर्स को वेबसाइट के प्रिडिफाइंड होम पेज को लाने का ऑप्शन प्रदान करता है।

4. वेब एड्रेस बार यह युजर्स को एक वेब एड्रेस में प्रवेश करने और वेबसाइट पर जाने की अनुमति प्रदान करता है।

5. डेल्ड ब्राउजिंग- यह यूजर्स को विंडो पर कई वेबसाइट्स ओपन करने का ऑप्शन प्रदान करता है। यह यूजर्स को एक ही समय में विभिन्न वेबसाइट्स को रीड करने में सहायता करता है। उदाहरण के लिये, जब आप ब्राज़र पर कुछ सर्च करते हैं, तो यह आपको आपकी क्वेरी के लिये सर्च, रिजल्ट्स की एक लिस्ट प्रदान करता है। आप प्रत्येक लिंक पर राइट-क्लिक करके एक ही पेज पर रहकर सभी रिजल्ट्स ओपन कर सकते हैं।

6. बुकमार्क – यह यूजर्स को इन्फॉर्मेशन के बाद के रिड्राइवल के लिये इसे सेव करने के लिये किसी विशेष वेबसाइट को सिलेक्ट करने की अनुमति प्रदान करती है, जो यूजर्स द्वारा प्रिडिफाइंड है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *