ये कम्प्यूटर मध्यम आकार के कम्प्यूटर होते हैं। ये माइको कम्प्यूटर (Micro Computer) को तुलना में अधिक कार्यक्षमता वाले होते हैं। मिनी कम्प्यूटरों की कीमत माइको कम्प्यूटर से अधिक होती है और ये व्यक्तिगत रूप से नहीं खरीदे जा सकते हैं।
इन्हें छोटी या मध्यम स्तर की कम्पनियों काम में होती है। इस कम्प्यूटर पर एक से अधिक व्यक्ति काम कर सकते हैं। मिनी कम्प्यूटर में एक से अधिक सी. पी. यू. (CPU) होते हैं। इनकी मेमारी (Memory) औरत (Speed) माइका कम्प्यूटर से अधिक और मेनफ्रेम कम्प्यूटर से कम होती है। में सेनफ्रेम कम्प्यूटर से सम्त होते हैं। मध्यम स्तर को कम्पनियों में मिनी कम्प्यूटर ही उपयोगी माने जाते हैं।
यद्यपि अनेक व्यक्तियों के लिए अलग-अलग माइका कम्प्यूटर लगाना भी सम्भव है, परन्तु यह महँगा पड़ता है। प्रति व्यक्ति का कम्प्यूटर की अपेक्षा मिनी कम्प्यूटर कम्पन में केन्द्रीय कम्प्यूटर के रूप में कार्य करता है और इससे कम्प्यूटर के संसाधनका साझा हो जाता है।
इसके अलावा अनेक माइको कम्प्यूटर होने पर उनके रख-रखाव व मरम्मत की समस्या बढ़ जाती है। एक मध्यम स्तर को कम्पनी मिनी कम्प्यूटर का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए कर सकती है।
1) कर्मचारियों के वेतनपत्र (Payroll) तैयार करना
2) वित्तीय खातों का रख-रखाव
3) लागत-विश्लेषण
4) बिक्री-विश्लेषण
5) उत्पादन योजना।
मिनी कम्प्यूटरों के अन्य उपयोग में यात्रियों के लिए आरक्षण का संचालन और बैंकों में बैंकिंग (Banking) के कार्य है।
सबसे पहला मिनी कम्प्यूटर PDP 8 एक रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) के आकार का 18000 डॉलर कीमत का था जिसे डिजीटल इक्विपमेण्ट कॉरपोरेशन (Digital Equipment Corporation) न सन् 1965 में तैयार किया था।