Computer ke fundamental uses kya hai (Fundamentals uses of computer)

कम्प्यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्त्वपूर्ण अंग बन गया है। देश के राष्ट्रपति से लेकर एक लिपिक या आम आदमी तक कम्प्यूटर के प्रभाव से अछूता नहीं है।

यदि देश को सरकार जनगणना के कार्य को कम्प्यूटर के बिना नहीं कर सकती है तो भारतीय रेलवे अपनी आरक्षण प्रणाली (reservation system) को इसके बिना इतने प्रभावशाली रूप से नहीं चला सकती।

विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर को सहायता से हजारों अंकतालिकाएँ बहुत कम समय में ही तैयार कर लेते हैं। कई संगठन अपने कार्यकका संचालन कम्प्यूटर के द्वारा जो कर रहे हैं। बैंकों में किये जाने वाले लेन-देन को कम्प्यूटर हो आज सुचारु रूप से कर रहा है।

आज की प्रभावशाली टेलीफोन व्यवस्था सम्पूर्ण रूप से हो गई है। हम पर में बैठकर दी वो (TV) के कार्यक्रम देखते हैं, वे सभी आज कम्प्यूटर द्वारा ही संपादित (edited) किये जाते है और उन्हें हम तक पहुंचाने में भी कम्प्यूटर अपनी भूमिका उपाय के साथ मिलकर निभाता है। भारतवर्ष एक विकासशील देश है

इसकी एक प्रमुख समस्या बरोजगारी है। इसे दूर करने के लिए भी कम्प्यूटर ने रोजगार ये द्वार खाते हैं। आज भारत दुनिया में सॉफ्टवेयर (Software) के नियतिकों से एक है, अत: इस क्षेत्र में रोजगार बढा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *