सोशल मीडिया के लाभ सोशल मीडिया की हानियाँ (Advantages of Social Media)
1. कनेक्टिविटी: सोशल मीडिया का पहला और मुख्य लाभ कनेक्टिविटी है। लोकेशन तथा रिलिजियन की परवाह किए बिना कहीं से भी व्यक्ति किसी से भी जुड़ सकते हैं। सोशल मीडिया की खूबी यह है कि आप अपने विचारों को शेयर करने के लिए किसी से भी जुड़ सकते हैं।
2. एज्युकेशन : स्टूडेन्ट्स तथा टीचर्स के लिए सोशल मीडिया के बहुत सारे लाभ हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से एक्सपर्ट्स तथा प्रोफेशनल्स से सीखना बहुत आसान है। आप किसी से भी सीखने के लिए उसे फॉलो कर सकते हैं और किसी भी फील्ड में अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। आपकी फील्ड तथा एज्युकेशन बैकग्राउंड के बावजूद आप इसके लिए भुगतान किए बिना स्वयं को एज्युकेट कर सकते हैं।
3. सहायताः आप सहायता और गाइड करने के लिए उद्देश्य से अपने इशूज को कम्युनिटी के साथ शेयर कर सकते है। चाहे यह सहायता पैसों के मामले में हो या सलाह के मामले में, आप इसे उस कम्युनिटी से प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आप जुड़े हुए हैं।
4. इन्फॉर्मेशन तथा अपडेट्स: सोशल मीडिया का मुख्य लाभ यह है कि आप दुनिया भर में होने वाली नवीनतम घटनाओं से स्वयं को अपडेट कर सकते हैं। आजकल अधिकांश समय टेलीविजन तथा प्रिंट मीडिया पक्षपाती होते हैं, जिसके कारण कई बार सही इन्फॉर्मेशन कन्वे नहीं हो पाती है। सोशल मीडिया की सहायता से आप कुछ रिसर्च करके सही तथ्त था इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।
5. प्रमोशनः आफलाइन बिजनेस हो या ऑनलाइन, व्यक्ति अपने बिजनेस को बड़ी संख्या में आडियंस तक पहुँचा सकता है और इसे प्रमोट कर सकता है। यह बिजनेस को प्रॉफिटेबल तथा कम एक्सपेन्सिव बनाता है, क्योंकि किसी बिजनेस में किए गए अधिकांश खर्च एडवर्टाजमेन्ट तथा प्रमोशन के लिए ही होते हैं। सही ऑडियंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार तथा नियमित रूप से इन्वॉल्व होने से इसे कम किया जा सकता है।
6. नेक कार्य: सोशल मीडिया का उपयोग नेक कार्यों के लिए भी किया जाता है। उदाहरण के लिए, एक NGO (नॉन गवर्नमेन्ट आर्गेनाइजेशन) को प्रमोट करने के लिए सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज तथा जरूरतमंदों के लिए डोनेशन्स लोग जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए डोनेशन करने हेतु सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं, और यह ऐसे लोगों की सहायता करने का एक त्वरित तरीका हो सकता है।
7. अवेयरनेसः सोशल मीडिया अवेयरनेस (जागरूकता) भी उत्पन्न करता है और लोगों के जीवन में नवाचार लेकर आता है। यह सोशल मीडिया ही है, जिसने लोगों को नई चीजे खोजने में भरपूर सहायता की है, जो निजी जीवन को बेहतर बना सकती है। किसानों से लेकर स्टूडेन्ट्स तथा वकीलों तक समाज का हर व्यक्ति सोशल मीडिया और इसके अवेयरनेस फैक्टर से लाभान्वित हो सकता है।
8. गवर्नमेन्ट तथा एजेन्सीज को अपराधों से लड़ने में सहायता करता है सोशल मीडिया का एक लाभ यह भी है कि यह गवर्नमेन्ट तथा सिक्योरिटी एजेन्सीज को अपराधों से लड़ने के लिए अपराधियों की जासूसी करने तथा पकड़ने में सहायता करता है।
9. बिजनेस रेप्युटेशन बढ़ाता है जिस प्रकार यह किसी बिजनेस के रेप्युटेशन को समाप्त कर सकता है, उसी प्रकार यह बिजनेस की सेल्स तथा रेप्युटेशन को दोगुनी मात्रा में बढ़ा भी सकता है। किसी कंपनी के बारे में पॉजिटिव कमेन्ट्स तथा शेयरिंग उनकी सेल्स तथा गुडविल बढ़ाने में सहायता कर सकती है। चूंकि लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने के लिए स्वतंत्र हैं, इसलिए जब अच्छा कन्टेन्ट शेयर किया जाता है, तो यह पॉजिटिव रूप से प्रभावित हो सकता है।
10. समुदाय बनाने में सहायता करता है: चूँकि विश्व में अलग-अलग धर्म तथा मान्यताएँ हैं, सोशल मीडिया अपने धर्म के समुदाय बनाने तथा उसमें भाग लेने में सहायता करता है और इसके बारे में डिस्कस तथा शेयर करने में भी सहायता करता है। इसी प्रकार, विभिन्न समुदायों के लोग सम्बन्धित कन्टेन्ट पर डिस्कस तथा शेयर करने के लिए जुड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, खेल प्रेमी, खेल समुदायों से जुड़ सकते हैं, कार प्रेमी कारों से सम्बन्धि समुदायों से जुड़ सकते हैं, आदि
सोशल मीडिया की हानियाँ (Disadvantages of Social Media)
1. साइबर बुलिंगः एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश बच्चे अतीत में साइबरबुलिंग का शिकार हो चुके हैं। चूँकि कोई भी फेक अकाउंट क्रिएट कर सकता है और बिना ट्रेस किए कुछ भी कर सकता है, इसलिए किसी के लिए भी इंटरनेट पर धमकाना या बुल करना काफी आसान हो गया है। समाज में बैचेनी तथा अराजकता पैदा करने के लिए जनता को धमकी, धमकी भरे मैसेजेस तथा अफवाहें भी भेजी जा सकती है।
2. हैकिंग: पर्सनल डेटा तथा प्राइवेसी को आसानी से हैक किया जा सकता है और इंटरनेट पर शेयर किया जा सकता है, जिससे फाइनेंशियल तथा पर्सनल लाइफ को भारी नुकसान पहुँच सकता है। इसी प्रकार, आइडेन्टिटी की चोरी एक अन्य मुद्दा है, जो किसी के पर्सनल अकाउंट्स को हैक करके फाइनेन्शियल नुकसान पहुंचा सकता है। कई पर्सनल ट्विटर तथा फेसबुक अकाउंट्स पहले भी हैक कि जा चुके हैं, जिसके नुकसान गंभीर हुए हैं। यह सोशल मीडिया के खतरनाक नुकसानों में से एक है, और युजर को सलाह दी जाती है कि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपने पर्सनल हटा तथा अकाउंट्स को सुरक्षित रखें।
3. एडिक्शन: सोशल मीडिया का एडिक्शन बहुत खराब है और पर्सनल लाइफ को भी अस्त-व्यस्त कर सकता है। सोशल मीडिया की लत से किशोर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वे बहुत बड़े पैमाने पर इसमें इन्वॉल्व हो जाते हैं और अंततः समाज से कट जाते हैं। यह व्यक्तिगत समय को भी बर्बाद कर सकता है, जिसका उपयोग प्रोडक्टिव टास्क्स तथा एक्टिविटीज द्वारा किया जा सकता था।
4. फ्रॉड तथा स्कैम्सः ऐसे कई उदाहरण हैं, जहाँ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर किए जाने वाले फ्रॉड तथा स्कैम्स की लम्बी-चौड़ी लिस्ट है, जिसके लाखों लोग प्रतिदिन शिकार होते है।
5. सिक्योरिटी इशूजः आजकल सिक्योरिटी एजेन्सीज के पास लोगों के पर्सनल अकाउंट्स का एक्सेस होता है, जिससे प्राइवेसी लगभग खत्म हो जाती है। आप कभी नहीं जान सकते है कि कब किसी इन्वेस्टिगेशन आफिसर द्वारा किसी इशू पर आपका अकाउंट विजिट कर लिया गया हो, जिस विषय पर आपने गलती से या अनजाने में चर्चा की हो।
6. रेप्युटेशनः सोशल मीडिया झूठी कहानी बनाकर और इसे फैलाकर किसी व्यक्ति विशेष की रेप्युटेशन आसानी से बर्बाद कर सकता है। इसी प्रकार, सोशल मीडिया खराब रेप्युटेशन के कारण बिजनेसेस को भी काफी नुकसान हो सकता। है।
7. धोखाधड़ी तथा रिलेशनशिप इशूजः ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का उपयोग शादी करने के उद्देश्य आदि से करते हैं। हालाँकि, कुछ समय बाद वे अपने फैसले को लेकर गलत साबित हो जाते हैं और अलग हो जाते हैं। इस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी को जन्म दिया जाता है।
8. हेल्थ इशूज: सोशल मीडिया के अधिक उपयोग से स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ सकता है। चूंकि एक्सरसाइज वजन करने की कुंजी है, लेकिन इसके विपरीत लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स का अत्यधिक उपयोग करने के कारण आलसी हो जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप, उनके नियमित जीवन में अवस्थता आ जाती है।
9. सोशल मीडिया मौत का कारण बन सकता है: केवल इसका उपयोग करना ही नहीं, बल्कि स्टंट्स तथा अन्य खतरनाक चीजों का पालन करके व्यक्ति मौत के घाट उतर सकता है, जो इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है। उदाहरण के लिए, अनावश्यक स्टंट करने वाले बाइकर्स, दोनों के ऊपर से छलांग लगाने वाले लोग तथा इस प्रकार की अन्य खतरनाक चीजें। इस प्रकार के स्टंट किशोरों द्वारा अपना लिए जाते हैं, जिन्हें सफल लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है।
10. ड्रग्स तथा एल्कोहल को ग्लैमराइज करता है: सोशल मीडिया के बड़े नुकसानों में से एक यह है कि लोग अमीर या ड्रग एडिक्टेड लोगों को फॉलो करना शुरू कर देते हैं और वेब पर अपने व्यूज तथा वीडियो शेयर करने लग जाते हैं, जो अंततः अन्य लोगों को भी इसे फॉलो करने को मजबूर कर देता है और वे भी इम्स तथा एल्कोहल से एडिक्ट हो जाते हैं।
Leave a Reply