नेटस्केप नेविगेटर (Netscape Navigator)
नेटस्केप नेविगेटर का पहला संस्करण 1994 ई. में बाजार में आया। यह उस समय तक का तथा आज भी सबसे तेज तथा सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला वेब ब्राउजर है।
यह ब्राउजर कई संस्करणों में तथा विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे- यूनिक्स, विण्डोज तथा मैकिनटॉश के लिए उपलब्ध है। इसमें ई-मेल तथा न्यूजग्रुप की सुविधाएँ इन-बिल्ट (in-built) है। यह नेटस्केप कम्यूनिकेशन्स कॉरपोरेशन (Netscape Communications Corporation) का एक उत्पाद है।
नेटस्केप नेविगेटर को प्रारम्भ करने के लिए डेस्कटॉप पर नेविगेटर आइकन को दो बार क्लिक करें। परन्तु, यह इंटरनेट इक्स्प्लोरर की तरह विण्डोज के साथ स्वतः नहीं आता। इसे नेटस्केप कम्यूनिकेशन्स कॉरपोरेशन की साइट www.netscape.com से डाउनलोड किया जा सकता है।
Leave a Reply