परिचय (Introduction)
कम्प्यूटर की रचना का सबसे महत्वपूर्ण भाग सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) है। इसमें इनपुट किये गये डाटा पर प्रक्रिया (प्राससिंग) होती है
तदोपरान्त डाटा सूचना (Information) का रूप धारण करता है। इस अध्याय में हम सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के विभिन्न भागों की चर्चा करेंगे।
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है? (What is Central Processing Unit ?)
कम्प्यूटर के मुख्य तीन भाग सी.पी. यू. ए.एल.यू. तथा मेन मेमारी होते है जैसा कि आप पहले ही यह जान चुके हैं। आइये इस अध्याय के इस खण्ड में हम यह जानते हैं कि सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है ? (What is a Central Processing Unit ? ) सी.पी.यू. कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है।
इसका मुख्य कार्य प्रोग्राम्स (Programs) को एक्जिक्यूट (Execute) करना है। इसके अलावा सी.पी.यू. कम्प्यूटर के सभी भागों, जैसे मेमोरी, इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज के कार्यों को भी नियंत्रित करता है। इसके नियंत्रण में प्रोग्राम और डाटा, मेमोरी में संग्रहीत (store) होते हैं।
इसी के नियंत्रण में आउटपुट स्क्रीन (Screen) पर दिखाई देता है या प्रिंटर के द्वारा कागज पर छपता है।सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के निम्नलिखित तीन भाग होते हैं-
1) एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
2) मेन मेमोरी यूनिट (Main Memory Unit )
3) कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
Leave a Reply