इन्टेल निःसंदेह सबसे पहली प्रोसेसर निर्माता कंपनी है तथा आज सर्वाधिक लोकप्रिय भी है। लेकिन अब बाजार में केवल इण्टेल नहीं है बल्कि कुछ और भी है जिनके प्रोसेसर उपयोग हो रहे हैं।
आइए इस खण्ड में यह जानते हैं कि बाजार में विभिन्न प्रकार के प्रोसेसर कौन कौन से हैं? आज बाजार में हम तीन प्रकार के प्रोसेसर सामान्यतः देखते हैं। ये प्रोसेसर इण्टेल, ए.एम.डी. तथ आई.बी.एम. के हैं।
इण्टेल प्रोसेसर (Intel Processor)
इण्टल कॉरपोरेशन ने दुनिया में माइको प्रोससर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इण्टल कॉरपोरेशन ने ही सबसे पहला माइक्रो प्रोसेसर बनाया था। इसके द्वारा बनाये जा रहे प्रोसेसर्स इण्टेल प्रोसेसर कह जाते हैं।
इण्टेल प्रोसेसर का प्रयोग अधिकतर माइको पर्सनल कम्प्यूटर में होता है। सेलेगन (celeron), पेण्टियम, इटेनियम इसकी प्रसिद्ध फेमली (family) है।
ए.एम.डी. प्रोसेसर (AMD Processor)
ए.एम.डी. का पूर्ण रूप एडवांस्ड माइको डिवाइसेज (Advanced Micro Devices) है। आज इन्टेल के बाद सबसे अधिक उपयोग होने वाला प्रोसेसर ए. एम. डी. प्रोसेसर ही है। ए.एम.डी. प्रोसेसर के प्रमुख फेमली मेम्बर्स में डयूरॉन, ऐथलॉन, ऑपेट्रॉन प्रमुख हैं।
मोटोरोला प्रोसेसर (Motorola Processor)
मोटोरोला प्रॉसेसर, मोटोरोला द्वारा बनायी जाने वाली प्रोसेसर है। इन्हें फ्रीस्कल प्रोसेसर के नाम से जाना जाता है। प्रायः सभी ऐपल कंप्यूटरों में इसी प्रोसेसर का प्रयोग होता है।
Leave a Reply