Impact of VR kya hai?

वीआर के प्रभाव (Impact of VR)

नई टैक्नालाजी जैसे वर्चुअल रियलिटी के सामाजिक प्रभावों में दिलचस्पी बढ़ने लगी है।

माइचिलो एस क्लाइन (Mychilo S. Cline) ने अपनी पुस्तक पावर, मैडनेस एण्ड इममारटैलिटी: दी फ्यूचर आफ वर्चुअल रियलिटी (Power, Madness and Immortality : The Future of Virtual Reality) में यह तर्क रखा है कि वीआर मानव-जीवन में अनेक परिवर्तन लायेगी । उसका तर्क है कि :

वीआर मनुष्य की दिनचर्या और गतिविधियों में घुलकर अनेक तरीकों से काम में आयेगी।

मानव-व्यवहार इन्टरपर्सनल कम्यूनिकेशन (interpersonal communication) तथा कॉग्निशन अर्थात् वर्चुअल जैनेटिक्स (Virtual genetics) को प्रभावित करने के लिये यह तकनीक विकसित होगी।

जैसे-जैसे हम वर्चुअल स्पेस में अधिक समय बितायेंगे वैसे-वैसे हम धीरे-धीरे “वर्चुअल स्पेस में माइग्रेट (migrate) ” हो जायेंगे जिसके फलस्वरूप आर्थिक, विश्व दृष्टि (world view) तथा संस्कृति में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन होंगे।

जैसे-जैसे हम सामाजिक तथा राजनीतिक विकास के एक चरण से अगले चरण की ओर चलेंगे। वर्चुअल एनवायरमेंट के डिजाइन को वर्चुअल स्पेस में मूलभूत मानव अधिकारों के विस्तार में, मानव-स्वतंत्रता के प्रचार-प्रसार में तथा सामाजिक स्थिरता में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *