Virtual Reality Hardware kya hai?

virtual reality hardware (वर्चुअल रियलिटी हार्डवेयर)

वर्चुअल रियलिटी ऐप्लीकेशन्स में इस्तेमाल होने वाले अनेक प्रकार के विशिष्ट हार्डवेयर डिवाइसेस (devices) का विकास हुआ है।

इमेज जैनेरेटर्स (Image Generators)

वीआर सिस्टम में सबसे अधिक समय लगने वाले कामों में से है इमेज जैनेरेशन (image generation) एक है।

फास्ट कम्प्यूटर ग्राफिक्स (fast computer graphics) वीआर के अलावा अनेक अन्य ऐप्लिकेशन्स प्रस्तुत करते हैं, अतः बाजार में ऐसे हार्डवेयर की माँग काफी समय से जोर पकड़े है।

अनेक वैन्डर हैं जो पीसी स्तर की मशीनों के लिये इमेज जैनेरेटर कार्ड बेच रहे हैं। इनमें से अनेक इनटैल i 860 प्रोसेसर पर आधारित हैं।

सिमुलेटर बाजार ने अनेक ऐसी कम्पनियाँ बनाई हैं जो विशेष प्रयोजन में कम्प्यूटर डिजाइन करती हैं जिनसे रियल टाइम इमेज (real time image) जैनेरेट होती है। ऐसे कम्प्यूटर्स की कीमत लाखों डालर की होती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *