Trackball Kya Hai?

इस सेक्शन में हम यह जानते हैं कि ट्रैकबॉल क्या है ? (What is a trackball?)

ट्रैकबॉल एक प्वाइन्टिंग इनपुट डिवाइस है जो माउस की तरह ही कार्य करती है। इसमें बॉल (ball) होती है तथा कुछ बटन होते हैं।

सामान्यतः पकड़ते समय बॉल (ball) पर आपका अंगूठा (thumb) होता है तथा आपकी अंगुलियाँ इसके बटन पर होती है।

स्क्रीन पर प्वाइंटर को घुमाने के लिए अंगूठा से उस बॉल (ball) को घुमाते हैं। ट्रैक बॉल को माउस की तरह घुमाने की आवश्यकता नहीं होती

इसलिए यह अपेक्षाकृत कम जगह घेरता है। ट्रैकबॉल की लोकप्रियता विशेषकर लैपटॉप (Laptop) कम्प्यूटर के कारण हुई

क्योंकि लैपटॉप को कहीं भी आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाया जा सकता है। ट्रैक बॉल कई मॉडल में उपलब्ध हैं।

यह बड़ी तथा छोटी दोनों प्रकार की बॉल (ball) के साथ उपलब्ध है। दो बटन तथा तीन बटनों के साथ बायाँ हाथ तथा दाहिना हाथ दोनों प्रकार के यूजर के लिए उपलब्ध हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *