Touch Screen Kya Hai?

आज प्रौद्योगिकी (technology) ने आवश्यकता के अनुसार न जान कैसी-कैसी डिवाइसेज का आविष्कार करवा डाला है।

उन स्क्रीन भी इसी प्रौद्योगिकी (technology) की एक कड़ी है। इस संक्शन में हम जानते हैं कि टच स्क्रीन क्या है ?

टच स्क्रीन एक इनपुट डिवाइस है। इसमें एक प्रकार की डिस्न स्क्रीन होती है जिसकी सहायता से यूजर किसी प्वाइन्टिंग डिवाइस (pointing device) के बजाय अपनी उँगलियों का स्थित कर स्क्रीन पर मेन्यु या किसी ऑब्जेक्ट का चयन (select) करता है।

कोई यूजर जिसको कम्प्यूटर की बहुत अधिक जानकारी न हो तो भी इसे सहजता से प्रयोग कर सकता है। ट स्क्रीन निस्संदेह एक यूजर फ्रेन्डली (friendly) इनपुट डिवाइस है

किन्तु यह कम्प्यूटर में बड़ी मात्रा में डाटा को इनपुट करने में हमारी सहायता नहीं कर सकती है।

टच स्क्रीन आपको रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, अस्पताल, शॉपिंग मॉल्स इत्यादि में लगे सूचना किओस्क पर मिल सकते हैं। कुछ ए. टी. एम. में भी टच स्क्रीन का प्रयोग होता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *