Apps के बारे में आप क्या जानते हैं 10 Best Apps for Mobile Phone

apps-kya-hota-he
10 Best Apps for Mobile Phone

आज हम आज के साथ 10 ऐसे Best Application को साझा करेंगे, जोकि आपकी जीवन शैली में काफी लाभदायक होंगे इन सभी एप्लीकेशंस को आप लगभग सभी तरह के SmartPhone पर डाउनलोड कर पाएंगे.

आप अपने लिए Apps कहां से लें यह इस पर निर्भर करता है, कि आप कौन सा स्मार्टफोन प्रयोग कर रहे हैं इस समय तीन मुख्य प्लेटफार्म एंड्रॉयड आईओएस और विंडोज फोन सभी अपने एप स्टोर उपलब्ध कराते हैं जो कि फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ही मौजूद होती है. आजकल मोबाइल उपकरणों में पहले स स्थापित एप की संख्या बहुत अधिक हो गई है। यह मोबाइल उपकरण निर्माताओं और सॉफ्टवेयर कम्पनियों के बीच साझेदारी से संभव हुआ है जिससे मोबाइल उपकरण अधिक आकर्षक और सस्ते हो गये है। अधिकांशतः पर्व स्थापित एप्प मैसेजिंग, गेम, आदि पर आधारित होती है.

10 प्रमुख Download होने वाले Apps

1. Skype

गगल प्ले, एप्पल एप्पस्टोर, ब्लैकबेरी वर्ल्ड, विंडोज स्टोर पर उपलब्ध, Skype एक ऐसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जोकि इंटरनेट के माध्यम से ‘वाइस कॉल’, ‘वीडियो कॉल’ और ‘इंस्टेंट मैसेजिंग’ की सुविधा प्रदान करता है। स्काइप से स्काइप पर कॉल करने की सविधा मफ्त है, जबकि स्काइप से किसी मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर कॉल करने के लिए हमें शुल्क देना होता है.

skype

2. Google Maps

गूगल प्ले, एप्पल एप्पलस्टोर पर उपलब्ध, गूगल मैप इंटरनेट पर एक मानचित्र उपलब्ध कराने वाली सुविधा है। यह सॉफ्टवेयर लगभग सभी छोटे-बड़े शहरों या गाँवों के रास्तों की विस्तृत जानकारी देता है तथा पैदल अथवा जन परिवहन से प्रयोग संबंधी ‘रूट प्लानर’ उपलब्ध कराता है.

google maps

Google Maps का प्रयोग कर आप दुनिया घूम सकते हैं इसमें पूरी दुनिया का मैप आप केवल अपने मोबाइल फोन पर ही देख सकते हैं साथ ही साथ देश विदेश के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमना चाहते हैं परंतु आपको उसकी लोकेशन का पता नहीं है तो आप गूगल मैप में उस जगह का नाम सर्च कर उसके जाने का रास्ता पता कर सकते हैं.

3. YouTube

गूगल प्ले, एप्पल एप्पस्टोर, ब्लैकबेरी वर्ल्ड, विंडोज स्टोर पर उपलब्ध, YouTube एक वीडियो को साझा करने वाली वेबसाइट तथा एप्प है जिसके माध्यम से उपभोक्ता वीडियो को अपलोड, डाउनलोड, देखना एवं साझा कर सकते हैं.

youtube

आज के समय में YouTube पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है, जिसके करोड़ों में उपभोक्ता बन चुके हैं यह बहुत ही अच्छा माध्यम हो सकता है अगर आप वीडियो बनाना पसंद करते हैं और चाहते हैं ऑनलाइन पैसे कमाना आजकल हर कोई बहुत अच्छे पैसे कमा पा रहा है यूट्यूब की मदद से. आप किसी भी भाषा में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं, जब दर्शकों को आपकी वीडियो पसंद आने लगेगी तो धीरे-धीरे आपकी वीडियोस यूट्यूब वायरल करने लगता है और वायरल के साथ-साथ आपकी Income भी बढ़ जाती है.

4. Kindle

गूगल प्ले, एप्पल एप्पस्टोर, ब्लैकबेरी वर्ल्ड, विंडोज स्टोर पर उपलब्ध।, किन्डल एप्प एमेजन कम्पनी द्वारा विकसित की गई है। इस एप्प पर लाखों किताबों की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पड़ी है (E-book) जिसे आप खरीदकर कम्प्यूटर या मोबाइल उपकरण पर ही पढ़ सकते हैं.

5. Instagram

गूगल प्ले. एप्पल एप्पस्टोर, ब्लैकबेरी वर्ल्ड, विंडोज स्टोर पर इन्स्टाग्राम तस्वीरों एवं वीडियो को साझा करने की सविधा देता है। उपभोक्ता अपनी तस्वीरों के ऊपर विभिन्न रंगीन डिजिटल फिल्टर लगाकर तस्वीरों को सम्पादित कर सकते हैं और फिर उन्हें विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक पर छाप कर सकते हैं.

6. Facebook

फेसबुक इस दुनिया में बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन है जोकि गूगल प्ले स्टोर एप्पल स्टोर और ब्लैकबेरी तथा विंडोज स्टोर पर उपलब्ध है, जैसे कि आप जानते ही हैं. फेसबक सबसे प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट तथा एप्प है। यह उपभोक्ताओं को अपनी प्रोफाइल बनाने, तस्वीरों और वीडियो भेजने तथा दोस्तों और परिवार सदस्यों से तालमेल बनाये रखने में सुविधा प्रदान करता है। यह वेबसाइट 36 भाषाओं में उपलब्ध है.

7. Angry Birds

प्ले, एप्पल एप्पस्टोर ब्लैकबेरी वर्ल्ड, विंडोज स्टोर पर उपलब्ध। यह एक वीडियोगेम है जिसे फिनिश कम्पनी रोविओ इंटरटेनमेंट ने बनाया है। यह एप्प मुफ्त है और आप खेलने से रुकते नहीं हैं। आजकल ऐसे और गेम भी प्रसिद्ध हो रहे हैं.

8. PayTm

गूगल प्ले, एप्पल एप्पस्टोर, ब्लैकबेरी वर्ल्ड, विंडोज स्टोर पर उपलब्ध हैं, यह एप उपभोक्ता को मोबाइल फोन, टी.वा. विजली, म बस पास का भगतान करने में सहायता करती है। एक ही एप के द्वारा आप अलग-अलग जैसे एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, आदि के बिल भर सकते है.

यह एक बहुत ही अच्छा माध्यम हो सकता है, घर बैठे बैठे एक स्थान से दूसरे स्थान पर पैसे भेजने का आप कुछ ही मिनटों में आपके पैसे किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में पहुंचा सकते हैं PayTm ऐप को यूज कर, यहां पर आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी की प्रॉब्लम नहीं होगी पेटीएम एक बहुत ही उच्च कोटि की सुरक्षित एप्लीकेशन हैं, पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा अपने मोबाइल फोन में और अपने फोन नंबर के साथ एक अकाउंट जारी करना होगा जब आप यह सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हो उसके बाद आप किसी भी व्यक्ति के खाते में पैसा भेज सकते हो.

9. Twitter

गूगल प्ले, एप्पल एप्पस्टोर, ब्लैकबेरी वल्ल, विंडोज स्टोर पर उपलब्ध ट्विटर सोशल नेटवर्किंग एवं माइक्रोब्लागिंग साइट एवं एप्प है जो अपने उपभोक्ताओं को टेस्क्ट (अधिकतम 140 करैक्टर) मेसेज पड़ने और भेजने की सुविधा देता है जिन्हें ट्वीट कहते हैं.

10. WhatsApp

प्ले, एप्पल एप्पस्टोर, ब्लैकबेरी वर्ल्ड, विंडोज स्टोर पर उपलब्ध। व्हाट्स एप्प एक मेसेज भेजने की एप्प है जिसके द्वारा उपभोक्ता एक दूसरे को मेसेज, तस्वीरें गया वीडियो भेज सकते हैं। आजकल यह बहुत प्रचलित है. यह एप्लीकेशन पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय है क्योंकि आप इसमें बिल्कुल फ्री में एक स्थान से दूसरे स्थान पर मैसेज तथा कॉल कर सकते हो जो कि हाई क्वालिटी में भी किया जा सकता है, इस एप्लीकेशन के ऑनर FaceBook हैं, और यह एक मुफ्त मैसेज एप्लीकेशन है.

हम आशा करते हैं कि हमारे यह एप्लीकेशन आपको पसंद आए होंगे और जरूर आप एक न एक बार इन्हें अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना पसंद करेंगे, इस तरह की बहुत सारे बेहतरीन एप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है अगर आप चाहें तो हम उनकी एक सूची तैयार कर सकते हैं उसके लिए कृपया कर हमें नीचे कमेंट करें.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *