पतों का निर्माण करना (Creating Addresses)
आप पतों का निर्माण कर सकते हैं तथा अपने पता पुस्तिका (Address Book) में इसे संग्रहित कर सकते हैं ताकि आप ई-मेल लिखते समय उन्हें प्रयोग कर सकें। पतों का निर्माण उपयोगी होता है जब आप ठीक-ठीक ई-मेल आई डी. भूल ज हैं तथा गलत पता लिखने की संभावना बनी रहती है। पता बनाने के लिए
→ Address बटन के डाउन ऐरो को क्लिक करें तथा Add Contact का चयन करें जब आप याहू में साइन इन कर चुके हों
→ फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म के नीचे स्थित Save को क्लिक करें। यदि आप दूसरा पता बनाना चाहते हैं तो Save and Add Another बटन को क्लिक करें।
आपको तत्काल यह सूचना दी जायगी कि आपका पता बन गया है तथा इसे सुरक्षित कर दिया गया है।
Leave a Reply