ड्रम प्रिंटर (Drum Printer)
इस प्रिंटर में तेज घूमने वाला एक इम (Drum बेलनाकार आकृति) होता है जिसको सतह पर अक्षर (कैरेक्टर) उभरे रहते हैं। एक बैण्ड (Band) पर सभी का एक समूह (Set) होता है, ऐसे अनेक बैण्ड सम्पूर्ण इस पर होते हैं जिससे कागज पर लाइन को प्रत्येक स्थिति में कैरेक्टर छापे जा सकते हैं। इस तेजी से घूमता है और एक घूर्णन (Rotation) में एक लाइन पता है। एक तेज गति का हैमर (Hammer) प्रत्येक बैण्ड के उचित कैरेक्टर पर कागज के विरुद्ध टकराता है। और एक पूर्णन पूरा होने पर एक लाइन छप जाती है।
चेन प्रिंटर (Chain Printer)
चेन प्रिंटर में तेज घूमने वाली एक चेन (Chain) होती है जिस प्रिंट चेन (Print-Chain) कहते हैं। चन में कैरेक्टर होते हैं। प्रत्येक कड़ी (Link) में एक कैरेक्टर का फॉन्ट (Font) होता है। प्रत्येक प्रिंट पोजीशन (Print Position) पर हैमर्स (Hammers) लगे रहते हैं। प्रिंटर, कम्प्यूटर से लाइन के सभी छपने वाले कॅरेक्टर प्राप्त कर लेता है। हैमर (Hammer) कागज और उचित कैरेक्टर से टकराता है और एक बार में एक लाइन छप जाता है।
बैण्ड प्रिंटर (Band Printer)
बैण्ड प्रिंटर, चेन प्रिंटर (Chatn Printer) के समान कार्य करता है। इसमें चेन (Chain) के स्थान पर स्टॉल का एक प्रिंट बैण्ड (Print Band) होता है। हैमर (Hammer) के बल से छपने वाला उचित कॅरेक्टर कागज पर छप जाता है।