ई-मेल प्रोटोकॉल्स (E-mail Protocols)
प्रयोक्ता ई-मेल भेजने के लिए अलग-अलग प्रकार के संदेश प्रणाली (messaging system) का प्रयोग करते हैं,
जो दो अलग-अलग पद्धति का प्रयोग करने के फलस्वरूप संदेश के संचार करने में कठिनाई उत्पन्न करते हैं।
इस प्रकार की विषमताओं के कारण उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों का निदान करने के उद्देश्य से विश्व स्तर पर सेवा प्रदाता समान पद्धति अपनाने पर सहमत हुए।
इस समान पद्धति वाले निर्देशों के समूह को प्रोटोकॉल (Protocols) कहते हैं।
Leave a Reply