इलेक्ट्रोस्टेटिक तकनीक प्लॉटर के कार्य करने की एक तकनीक है। इसमें पेन (Pen) के स्थान पर एक टोनर बेड (Toner Bed) होता है।
यह टोनर बेड (Toner Bed) फोटोकॉपी मशीन की ट्रे (Tray) के समान कार्य करता है, लेकिन यहाँ प्रकाश के स्थान पर कागज आवेशित (Charged) करने के लिए छोटे-छोटे तारों (Wires) का एक जाल (Matrix) होता है।
जब आवेशित कागज टोनर (Toner) से गुजारा जाता है तो टोनर कागज के आवेशित (charged) बिन्दुओं पर चिपक जाता है
जिससे चित्र (Image) उभर आता है। फ्लैट बेड इलेक्ट्रोस्टैटिक प्लॉटर (Flat bed Electrostatic Plotter) की गति तो तीव्र होती है
लेकिन इसके आउटपुट की स्पष्टता पेन प्लॉटर (Pen Plotter ) से कम होती है। ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter) और फ्लैटबंड प्लॉटर (Flat bed Plotter), दोनों प्रकार के प्लॉटर्स में पेन तकनीक या इलेक्ट्रोस्टैटिक (Electrostatic) तकनीक का प्रयोग हो सकता है।