File Operations फाइलों का संचालन किस प्रकार किया जाता है?

फाइलों का संचालन किस प्रकार किया जाता है? संक्षेप में समझाइये।
file operations

फाइलों का संचालन करना- एम.एस. एक्सेल में फाइलों के संचालन में फाइलों को खोलना, फाइलें बनाना, फाइलों को सुरक्षित करना, उसका नाम बदलना एवं बन्द करना आता है।

(A) नई फाइल/वर्कबुक बनाना-

नयी फाइल या वर्कबुक बनाने के लिये कोई एक विधि का प्रयोग करें.

• File मैन्यू से New का चयन करे। या Ctrl+N दबायें। या स्टैन्डर्ड टूलबार से न्यू बटन को क्लिक करें।

• न्यू डायलॉग बॉक्स में वर्कबुक पर क्लिक करें।

• OK बटन का चयन करें।

(B) फाइल या वर्कबुक खोलना-

फाइल या वर्कबुक खोलने के लिये.

  • फाइल मैन्यू से ओपन का चयन करें।

या, Ctrl + 0 दबायें और इच्छित फाइल का चयन करें। या, स्टैन्डर्ड टूलबार से ओवन बटन पर क्लिक करें और इच्छित फाइल को चुनें।

  • Look in उस ड्राइव तथा फोल्डर का चयन करें जिसमें फाइल संगृहीत है।
  • इच्छित फाइल के नाम पर क्लिक करें।
  • Open बटन पर क्लिक करे। 

(C) फाइल या वर्कबुक सुरक्षित करना-

फाइल या वर्कबुक सुरक्षित करने के लिये

  • File मैन्यू से Save पर क्लिक करें। या Ctrl+S दबायें। या स्टैन्डर्ड टूलबार से सेब बटन को क्लिक करें.
  • Save As डायलॉग बॉक्स में Save in से उस ड्राइव तथा फोल्डर का चयन करें जिसमें फाइल को संगृहीत करना है.
  • फाइल का इच्छित नाम टाइप करें.
  • OK बटन दबायें। Save As.

फाइलों की प्रतिलिपि बनाने के पद लिखिये।

  • फाइल को क्लिक करें तथा Open का चयन करें या, Ctrl+0 की-बोर्ड से एक साथ दबायें। या फिर ओपन बटन को स्टैन्डर्ड टूलबार से क्लिक करें।
  • Look in बॉक्स में, उस ड्राइव या फोल्डर को क्लिक करें, जिससे फाइल को कॉपी करना है।
  • जिस फाइल को कॉपी करना है उसका दायाँ क्लिक करें तथा शॉट-कट मैन्यू से कॉपी का चयन करें।
  • इसके बाद, Look in बॉक्स में उस ड्राइव या फोल्डर को क्लिक करें जिसमें कॉपी किये गये फाइल को पेस्ट करना है।
  • फोल्डर लिस्ट में दायाँ क्लिक करें तथा शॉट-कट मैन्यू से Paste को क्लिक करें। 

अब फाइल को एक और विधि से भी कॉपी कर सकते हैं। इसके लिये निम्न पदों का अनुसरण करें-

  • आप फाइल को खोले जिसका प्रतिलिपि बनाना है। 
  • File मैन्यू से Save As का चुनाव करें या Ctrl+A की-बोर्ड से दबायें। 
  • File name में डॉक्यूमेन्ट का नया नाम टाइप करें। 
  • Save बटन पर क्लिक करें या एन्टर की दबायें।

फाइल के नाम किस प्रकार बदले जाते हैं?

फाइल के नाम को बदलना- फाइल के नाम को बदलने के लिये ऐसा करें.

  • फाइल को क्लिक करें तथा Open का चयन करें। या Ctrl+O की-बोर्ड से एक साथ दबायें। या फिर Open बटन को स्टैन्डर्ड टूलबार से क्लिक करें।
  • Look in बॉक्स में उस ड्राइव या फोल्डर को क्लिक करें जिसमें वह फाइल है जिसका नाम बदलना है।
  • उस फाइल पर दायां क्लिक करें जिसका नाम बदलना है।
  • शॉट-कट मेन्यू से Rename को चुनें।
  • इच्छित नाम टाइप करें।

कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *