Herman hollerith kon hai?

सन् 1890 में कम्प्यूटर के इतिहास में अमेरिका की जनगणना का कार्य एक महत्वपूर्ण घटना थी।

सन् 1890 से पूर्व जनगणना का कार्य पारम्परिक तरीकों से किया जाता था। सन् 1880 में शुरू की गई जनगणना में 7 वर्ष लगे थे।

कम समय में जनगणना के कार्य को सम्पन्न करने के लिए हर्मन होलेरिथ (Herman Hollerith) (1869-1926) ने एक मशीन बनाई जिसमें पंचकाडों (Punch cards) को विद्युत द्वारा संचालित किया गया।

उस मशीन की सहायता से जनगणना (Census) का कार्य केवल तीन वर्ष में सम्पन्न हो गया। सन् 1896 में होलेरिथ ने पंचकार्ड (Punch card) यंत्र बनाने की एक कम्पनी टेबुलेटिंग मशीन कम्पनी (Tabulating Machine Company/ स्थापित की। सू 1911 में इस कम्पनीका अन्य कम्पनी के साथ वलय (merged) हुआ

इसका परिवर्तित नाम कम्प्यूटर टेबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कम्पनी’ (Computer Tabulating Recording Company) हो गया।

सन् 1924 में उस कम्पनी का नाम पुनः परिवर्तित होकर ‘इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machine) हो गया, जो आज कम्प्यूटर निर्माण में विश्व की अग्रणी कम्पनियों में से एक है।

अब कम्प्यूटर विद्युत पात्रिकी (electromechanical) के युग में आ गये, क्योंकि होलेरिथ की मशीन यांत्रिक थी और विद्युत से संचालित थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *