अनुशासित प्रकृत्ति (Interdisciplinory Nature)
कॉग्निटिव विज्ञान एक अनुशासित क्षेत्र है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों, जैसे मनोविज्ञान, न्यूरोविज्ञान, लिंगुइस्टिकस, फिलॉसफी, कम्प्यूटर विज्ञान, एंथ्रोपलॉजी, जीव विज्ञान व भौतिक विज्ञान का समावेश है।
यह विज्ञान अधिक से अधिक विश्व को बाहरी रूप में देखता है जिस प्रकार कि दूसरे विज्ञान करते हैं। इसलिए इसका अपना भी एक उद्देश्य व औचित्य है।
ये दूसरे भौतिक विज्ञानों के साथ कम्पैटिबल (Compatible) भी है तथा व्यक्ति के व्यावहारिक अध्ययन के लिए वैज्ञानिक तकनीकों तथा सिमुलेशन या मॉडलिंग का प्रयोग करता है।
फिर भी कॉग्निटिव विज्ञान और अन्य विज्ञानों के मध्य काफी मद भेद हैं तथा इसकी अनुशासित प्रकृत्ति अभी भी इतनी प्रचलित नहीं है।
कई वैज्ञानिक जो अपने आपको कॉग्निटिव वैज्ञानिक मानते हैं, मस्तिष्क के लिये कार्यात्मक व्यू रखते हैं- एक ऐसा व्यू जिसमें मानसिक स्थिति कार्य के अनुरूप वृगीकृत की जाती है।
जिससे कोई सिस्टम किसी मानसिक स्थिति के अनुरूप उपयुक्त कार्य कर रहा है तो उसे उसी मानसिक स्थिति में समझा जाना चाहिये।
अतः मास्तिष्क के फंक्शन लिखने के अनुसार न-हयूमन सिस्टम जैसे अन्य जानवरों की जातियाँ, विभिन्न लाइफ फार्म्स, अथवा कम्प्यूटर्स की भी मानसिक स्थितियाँ नॉन- हो सकती हैं।
इसलिए कॉग्निटिव विज्ञान का पहलू दूसरे विज्ञानों, जैसे न्यूरोविज्ञान व साइकोलॉजी से पूरी तरह मेल नहीं खाता।
बाहरी सोच से कॉग्निटिव विज्ञान की सबसे बड़ी अनुशासित प्रकृत्ति ‘सिस्टमिक्स’ है। इसमें विभिन्न सामाजिक सिस्टमों के मॉडल व थ्योरी शमिल हैं परन्तु जोर कॉग्निशन व बुद्धिमत्ता पर दिया गया है।
Leave a Reply