की-बोर्ड कम्प्यूटर का एक अभिन्न अंग तथा प्राथमिक इनपुट उपकरण है। आइए इस सेक्शन में हम यह जानते हैं कि की बोर्ड क्या है ? की बोर्ड कम्प्यूटर का एक पेरिफेरल (peripheral) है
जो आंशिक रूप से टाइपराइटर के की-बोर्ड की भांति होता है। की बोर्ड को टेक्स्ट तथा कॅरेक्टर इनपुट के लिए डिज़ायन (desgin) किया गया है
की बोर्ड साथ ही यह कम्प्यूटर के ऑपरेशन्स का कंट्रोल (नियंत्रित) भी करता है। भौतिक रूप से कम्प्यूटर का की बोर्ड आयताकार या लगभग आयताकार बटनों या कीज (keys) की एक व्यवस्था होती है।
की-बोर्ड में सामान्यतः कीज (keys) अंकित होती है अथवा छपा हुई होती है। अधिकतर स्थिति में, किसी कीज (key) को दबाने पर का चार्ड एक लिखित चिह्न (written symbol) भेजता है।
किन्तु कुछ संब (symbol) को बनाने के लिए कई कीज का साथ साथ या एक कम में दबाने या पकड़े रहने की आवश्यकता पड़ती हैं
अन्य कीज (key) कोई संकेत नहीं बनाती बल्कि कम्प्यूटर अथवा की-बोर्ड के ऑपरेशन्स का प्रभावित करती हैं। की-बोर्ड की लगभग आधी कीज (keys) अक्षर, संख्या या चिह्न (characters) बनाती हैं।
अन्य कुन्जी (key) को दबाने क्रियाएँ (actions) होती है तथा कुछ क्रियाओं (actions) का सम्पन्न करने के लिए एक से अधिक कुजियों को एक दबाया जाता है।
की-बोर्ड की संरचना (Anatomy of a Keyboard)
को-बोर्ड का परिचय संक्षेप में हमने पिछले खण्ड में जान लिया है। इस सेक्शन में हम यह जानते हैं की की-बोर्ड संरचना क्या है ? की-बोर्ड के मुख्य भाग कौन कौन से है?
(What is the anatomy of a keyboard? W are the main sections of a keyboard?)
हम को बोर्ड को संरचना के आधार पर इसकी keys की छ: भागों में इस प्रकार बाँट सकते हैं –
1) एल्फान्यूमेरिक कीज़ (The Alphaniurmeric Keysh
2) फंक्शन कोन (The Function Keys)
3)मॉडिफायर कोन (The Modifier Keys
4) न्यूमेरिक की पैड (The Numeric Keypad)
5) विशिष्ट वाण्य कीन (Special Purpose Keys)
6) कर्सर मूवमेन्ट कीज (Cursor Movment Keys)
एल्फान्यूमेरिक कोण (Alphanumeric Keys)
अल्फान्यूमेरिक कीज (keys) की-बोर्ड के केन्द्र स्थित होती है, जैसा आप किसी पारम्परिक मानतीय (manual) यामाध्य में देखते हैं।
एल्फान्यूमेरिक कीज (keys) में वर्णमाला (A Z. या a-z), न्यूमेरिक अक्षर (0-9), विशेष चिह्न (~,!,@,#,$,%,^,&,*,(),_,+,|,-) होते हैं। इस सेक्शन में की बोर्ड की कीज (keys) की व्यवस्था की क्यों (QWLITY) के नाम से जाना जाता है,
क्योंकि इस सेक्शन की सबसे ऊपरी पाँक्षा में क्यू डब्ल्यू. आर. टी. (QWLITY) वर्ण होते हैं। की इस सेक्शन में अंका, फिल्म the तथा वर्णमाला (alphabets) के अतिरिक्त चार कीज TAB. CAPS LOCK, BACKSPACE था ENTER कुछ विशिष्ट कार्यों के लिए होती हैं।
न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad)
न्यूमेरिक की पेड़ में लगभग 17 कीज़ (कुन्जियों) होती हैं जिनमें 0-9 तक के अंक गणितीय ऑपरेटर (mathematical operators), ऐसे कीज़ तथा कुछ विशेष कीज़ (Key) (Home, PgUp, PgDn, End, Ins, Enter तथा Del) होती है।
विशेष कीज़ का संचालन नमलॉक (NumLock) key को ऑन या ऑफ करके किया जा सकता है। यह आपके कम्प्यूटर पर कैलकुलेटर की भाँति कार्य करता है।
फंक्शन कीज़ (Function Keys)
की-बोर्ड के ऊपर सम्भवतः 12 फंक्शन कीज़ होती हैं जो F1, F2….. F12 द्वारा इंगित होती हैं। ये कीज़ निर्देशों को शॉट-कट के रूप में प्रयोग करने में सहायक होती हैं।
इन कीज़ के कार्य सॉफ्टवेयर के अनुसार बदलते रहते हैं। FI सामान्यतः प्रयोग में आने वाले सभी सॉफ्टवेयर में सहायता (help) के लिए होता है।
विशिष्ट उद्देशीय कीन ( Special Purpose Keys)
उन्नत किस्म को सॉफ्टवेयरों के विकास के बाद की बार्ड भी कई विशेष प्रकार की कौन के साथ उपलब्ध हो रहे हैं।
ये कीम नये ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ विशेष कार्यों के अनुरूप जाती हैं। उदाहरणस्वरूप Sleep. Power, Volume, Start, Shortcut इत्यादि।
मॉडीफायर कीज़ (The Modifier keys )
इसमें तीन कौन होती हैं, जिसके नाम SHIFT ALT (Alternate). CTRL (Control) हैं। इनको अकेला दबाने पर कोई खास प्रयोग नहीं होता है,
परन्तु जब अन्य किसी key (की) के साथ इनका प्रयोग होता है तो ये उन कीज़ के इनपुट को बदल देती हैं। इसलिए ये मॉडीफायर keys कही जाती हैं। जैसे जब आप SHIFT बटन को A के साथ दबाते हैं,
(जब CAPSLOCK ऑफ रहता है) तो A इनपुट होता है जबकि सामान्य स्थिति में प्रदर्शित होता है। उसी प्रकार जब आप CTRL का प्रयोग के साथ करते हैं
तो इसका प्रयोग कमाण्ड की तरह विषय-वस्तु (contents) को कॉपी करने में होता है। ALT का प्रयोग विंडो आधारित प्रोग्राम से मेन्यू को इनवाक करने में किया जाता है।
कर्सर मूवमेण्ट कीज़ (The Cursor Movement keys )
इसमें चार प्रकार के UP, Down, LEFT तथा RIGHT बटन का प्रयोग कर्सर को स्क्रीन पर मूव कराने में किया जाता है।
आप इन कीज को न्यूमेरिक कीपैड पर भी पा सकते हैं। इसका प्रयोग तभी किया जा सकता है, जब Numlock ऑन हो ।
Leave a Reply