आइए, इस खण्ड में हम जानते हैं कि मैग्नेटिक टेप क्या है ? (What is a magnetic tape?)
मैग्नेटिक टेप सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस है। इसमें मैग्नेटिक (magnetic) पदार्थ लेपित एक पतला फोता होता है।
इस टेप का प्रयोग पुनाति तथा डिजिटल डाटा को स्टोर करने में होता है। यह पुराने दिनों के ऑडियों कैसेंट की तरह का होता है ।
यह एक सिक्वेंशियल एक्सेस मीडिया है तथा इसमें डाटा तुरंत लोकेट नहीं किया जा सकता है। मैग्नेटिक टेप का प्रयोग मुख्य रूप से बड़ी में डाटा स्टोरेज में होता है ।
आज भी इसका प्रयोग संगठनों में डाटा बैकअप के उद्देश्य से किया जाता है। इसके सकारात्मक तथा नकारात्मक पहलू इस प्रकार हैं
सकारात्मक पहलू (Positive Aspects)
1) मैग्नेटिक टेप अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं।
2) मैग्नेटिक टेप का प्रयोग बड़ी मात्रा में डाटा को स्टार करने में किया जा सकता है।
3) यह विश्वसनीय, टिकाउ एवं स्थानांतरणीय होता है अतः इसका प्रयोग महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप लेने में किया के सकता है ।
नकारात्मक पहलू (Negative Aspects)
1) इसमें डाटा एक्सेस की विधि सिक्वेन्शियल होती है अतः किसी विशेष डाटा को प्राप्त करने के लिए कर ही जाना पड़ता है।
2) इसकी गति धीमी होती है। इसमें डाटा में संशोधन करना, डाटा सर्च करना इत्यादि समय लेने वाला होता है|
Leave a Reply