सीम्म के बारे में आप जान चुके हैं। आइए अब हम जानते हैं कि डीम्म क्या है ? (What is DIMM?) डीम् (DIMM) का पूर्ण रूप अनलाइन मेमोरी मॉड्यूल (Dual to line Memory Module) होता है।
इसमें रेण्डम एक्सरस मेमोरी इंटिग्रेटिड सर्किट को एक श्रृंखला (series) शामिल होती है। ये मॉड्यूल (modules) एक सर्किट बोर्ड पर छपे हुए होते हैं
तथा पर्सनल कम्प्यूटरों में उपयोग के लिए डिजायन किये जाते हैं। सीम्म तथा डीम्म में मुख्य अंतर यह है कि सीम्म में 32 बिट डाटा पाथ (data path) होते हैं
जबकि डीम्म में 64-बिट का डाटा पाथ (data path) होते हैं। चूंकि इण्टेल पेण्टियम में 64 बिट की चौड़ाई होती है
इसमें उन्हें प्रयोग करने के लिए इस सीम्म को एक समान जोड़ों में इन्स्टॉल करने की आवश्यकता होती थी। प्रोसेसर फिर दो को साथ-साथ एक्सेस करते हैं।
डोम्म का परिचय इसी कमजोरी को समाप्त करने के लिए हुआ था। दूसरा अन्तर यह है
कि डीम्स में मॉडयूल के प्रत्येक छोर पर अलग अलग विद्युतीय सम्पर्क (electrical contacts) होते हैं जबकि सोम्म (SIMMs) पर कॉन्टैक्ट्स (contacts) दोनों ओर अनावश्यक (redundant) होते हैं।