एम.सी.ए. 21 (MCA21)
एम.सी.ए. 21 (MCA21): कारपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA), भारत सरकार ने, MCA21 प्रोजेक्ट प्रारम्भ की है जोकि कारपोरेट इकाइयों, प्रोफेशनल्स तथा आम जनता को MCA सर्विसेज तक सरलता और सुरक्षित रूप से पहुँच उपलब्ध कराने में समर्थ होने में सहायता करती है।
कम्पनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत कानूनी अपेक्षाओं को लागू करने एवं उसके अनुपालन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूर्णत: स्वचालित (स्वतंत्र) करने के लिए एम.सी.ए.21 प्रोजेक्ट तैयार की गई है।
प्रोजेक्ट में नेशनल ई-गवर्नेन्स डिलीवरी गेटवे (NSDG) के साथ इंटर-आपरेबिलिटी प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
जिससे अनेक फ्रंट-एण्ड डिलीवरी चैनलों के माध्यम से MCA सर्विसेज का लेन-देन भी बढ़ाने में सहायता मिलेगी तथा MCA21 द्वारा प्रदान की जाने वाली मूल सेवाओं (Base Services) के साथ-साथ अन्य मूल्यवर्धी सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायता करेगी।
Leave a Reply